logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शिक्षा रहेगी जारी अभियान रैली

सावदत्ता योगेंद्र परमार शिक्षा रहेगी जारी अभियान के तहत आयोजित रैली में शासकीय हाईस्कूल अख्तियारपुर की छात्र-छात्राओं ने कदमताल किया। गुरुवार को आयोजित रैली में शामिल बच्चों ने अभिभावकों को कोविड 19 के बाद शाला खुलने के बावजूद स्कूल न आने वाले बच्चों को स्कूल आने का आह्वान किया। अभियान के तहत एप के माध्यम से सर्वे कर अभिभावकों को समझाइश दी गई कि वे बच्चों को स्कूल भेजे। रैली के माध्यम से घर-घर पहुंचे शिक्षकों ने अभिभावकों को शिक्षा के महत्व के बारे में अवगत कराकर बच्चों को मास्क लगाकर स्कूल भेजने की अपील की। इस दौरान परिजन को कोविड से बचाव संबंधी टीकाकरण के लाभ के बारे में भी जानकारी देकर टीकाकरण से वंचित लोगों को टीका लगवाने की सलाह दी गई। रैली में शामिल प्रभारी प्राचार्य देवेंद्र परमार, बीआरसी विक्रमसिंह कुशवाह, सीएसी प्रह्लाद खींची, शिक्षक दिनेश सविता, बद्रीप्रसाद बारोड़, ऋषि पाटीदार, शैलेंद्र गौतम, दिलीप जैन, राजाराम जाटव, नकुल मालवीय, अनिल परमार, सविता पाटीदार ने यूनिसेफ के शिक्षा संबंधी जागरूकता अभियान में सहभागिता की। रैली में शामिल बच्चों एवं अभिभावकों ने शिक्षा के महत्व और कोरोना से बचने संबंधी नारे बुलंद किए।

Top