logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

आवंटित भूमि को राजस्व अभिलेख में विभाग के नाम से दर्ज कराएं - कलेक्टर सुश्री बाफना

(भोजराज सिंह पवार बुधनी टाइम समाचार पत्र शुजालपर-) शाजापुर, 02 सितम्बर 2024/ जिन विभागों को शासकीय उद्देश्य से भूमि आवंटित की गई है, वे सभी आवंटित भूमि राजस्व अभिलेख में विभाग के नाम से दर्ज कराएं। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज उक्त निर्देश विभागीय कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने कहा कि छात्रावासों में छोटी-छोटी मरम्मत की आवश्यकता होने पर आसपास शासकीय निर्माण कार्य करने वाली ऐजेंसियों की मदद से मरम्मत का कार्य कराया जा सकता है, इसके लिए जिला संयोजक कार्यवाही करें। राष्ट्रीय आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं के आर्थिक विकास के संबंध में कलेक्टर ने एलडीएम एवं उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम योजना के प्रकरण बनाएं और चयनित महिलाओं को उद्यम का प्रशिक्षण भी दें। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशु दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, जिससे कभी-कभी जान-माल की भी हानि होती है। अत: नगरीय निकाय एवं राजस्व अधिकारी सुनिश्चित करें कि पालतु गौवंश को सड़कों पर निराश्रित छोड़ने वाले गौवंश पालकों के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता के प्रावधान अनुरूप कार्रवाई करें। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जनपद पंचायतें नगरीय निकायों के समीपस्थ की गौशालाओं का संचालन का कार्य नगरीय निकायों को दें तथा नगरीय निकाय इन गौशालाओं में सड़कों पर विचरण करने वाले निराश्रित पशुओं को रखें। साथ ही सीएमओ आवश्यकतानुसार इन गौशालाओं में एक्सटेंशन कर पशुओं की संख्या भी बढ़ाएं। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि शिकायतों का समुचित निराकरण कर संतुष्टि के साथ बंद कराएं। जनआकांक्षा कार्यक्रम में प्राप्त पत्रों पर की गई कार्यवाही सहित खाद्य एवं आपूर्ति, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, परिवहन, प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण सहित अन्य विभागों के कार्यों की समीक्षा कलेक्टर ने की। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Top