शाजापुर, 02 सितम्बर 2024/ प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 से 2028-29 के दौरान आवास योजना के क्रियान्वयन के लिए आवास प्लस सूची 2018 को अद्यतन करने के लिए जिले की 352 ग्राम पंचायतों में क्षेत्रीय शासकीय सेवकों को सर्वेयर नियुक्त किया जायेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार सर्वेयर ग्राम पंचायत का सचिव, ग्राम रोजागर सहायक, उपयंत्री, एडीईओ, पीसीओ मे से ही एक सर्वेयर नियुक्त होगा। यह सर्वेयर उस ग्राम पंचायत के समस्त ग्रामों, मजरे टोले, फलिये का अनिवार्य रूप से सर्वे करेगा तथा सर्वे पूर्ण होने का प्रमाण-पत्र जनपद एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को प्रेषित करेगा। आवास पोर्टल पर सर्वेयर का आधार कार्ड भी दर्ज करना अनिवार्य होगा। आवास प्लस सूची के अद्यतन करने के संबध में निर्देश प्राप्त होने पर आवास प्लस सूची के अद्यतन की कार्यवाही प्रारम्भ की जायेगी।