logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शाजापुर

माह सितम्बर (01 से 30 सितम्बर 2024) को राष्ट्रीय पोषण माह 2024 के रूप में मनाया जायेगा। पोषण अभियान के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं, स्तनपान कराने वाली माताओं, किशोरियों और 6 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के पोषण को समग्र रूप से बेहतर बनाने का प्रयास करना है। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिला अधिकारियों को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि राष्ट्रीय पोषण माह 2024 को सफल बनाएं। राष्ट्रीय पोषण माह के लिए 05 थीम बनाई गई है। प्रथम एनीमिया, द्वितीय ग्रोथ मॉनिटरिंग, तृतीय काम्प्लीमेंट्री फिडिंग चतुर्थ पोषण भी पढ़ाई भी तथा पांचवी टेक्नॉलाजी फॉर बेटर गवर्नेंस ट्रांसपेरेंसी एण्ड इफिसियंशी सर्विस डिलेवरी पर आधारित है। कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिले के विभिन्न विभागों को पोषण माह के दौरान नियमित गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश दिये है। पोषण माह के शुभारम्भ अवसर पर “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत सभी ऑगनवाड़ी केन्द्रों पर 31 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से प्रात: 11.30 बजे के बीच में वृक्षारोपण किया जाना है। साथ ही जिला परियोजना एवं सेक्टर स्तर पर भी वृक्षारोपण किया जाना है। इस कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, शासकीय अमले, जन समुदाय की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गये।

Top