logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शाजापुर

शाजापुर, 28 अगस्त 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी स्थानीय निर्वाचन सुश्री ऋजु बाफना ने पंचायतों तथा नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2024 में प्रयुक्त होने वाली ईव्हीएम की एफएलसी, रेण्डमाईजेशन, कमीशनिंग एवं प्रबंधन कार्य के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। पंचायतों तथा नगरीय निकायों के उप निर्वाचन 2024 के संदर्भ में ई.व्ही.एम. की एफ.एल.सी. एवं कमीशनिंग के लिए लोक निर्माण कार्यपालन यंत्री श्री एम.एस. डेहरिया को नोडल अधिकारी एवं ग्रामीण यांत्रिकी सेवा शाजापुर अनुविभागीय अधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार ई.व्ही.एम. की एफ.एल.सी. का कार्य 31 अगस्त 2024 से कार्य समाप्ति तक शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर में किया जायेगा। ई.व्ही.एम. की एफ.एल.सी के लिए नोडल अधिकारी के साथ बी.के.एस.एन महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक डॉ. विष्णुप्रसाद मीणा एवं डॉ. सुनील आडवानी को ई.व्ही.एम एफ.एल.सी. के लिए मास्टर टेनर्स नियुक्त किया गया है। साथ ही इनके सहायतार्थ ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, नगरपालिका एवं जल संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले उपयंत्री श्री मनोज वर्मा, श्री शांतिलाल डावर, श्री प्रवीण समरावत, श्री सुरेन्द्र सिंह सुजातिया, श्री राहुल पाटीदार, श्री गौरव चौधरी, श्री सुनिल जाधव, श्री प्रांशु राय, श्री गौरव भैरिया, श्री विजय चौधरी तथा श्री योगेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई गई है। नियुक्त किये गये अधिकारी एवं कर्मचारी शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय शाजापुर में 31 अगस्त 2024 से प्रतिदिन प्रात: 11.00 बजे से कार्य समाप्ति तक नोडल अधिकारी, सहायक नोडल अधिकारी ईव्हीएम एफएलसी एवं मास्टर ट्रेनर्स के मार्गदर्शन में एफएलसी कार्य संपन्न करेंगे। एफएलसी के दौरान स्ट्रांग रूम, एफएलसी कक्ष एवं परिसर में किसी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाईल, कैमरा आदि ले जाना प्रतिबंधित रहेगा।

Top