logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

चिकित्सक एवं नर्सेस संवेदनशील होकर सेवा भावना के साथ कार्य करें- कलेक्टर सुश्री बाफना

संवाददाता भोजराज सिंह पवार शाजापुर, शाजापुर, 12 अगस्त 2024/ चिकित्सक एवं नर्सेस संवेदनशील होकर सेवा भावना के साथ कार्य करें। यह बात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मातृ-शिशु चिकित्सालय में सेवा देने वाले चिकित्सकों एवं नर्सेस की बैठक लेकर कही। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि माना कि चिकित्सकों एवं अन्य स्टॉफ पर काम के कारण बोझ अधिक रहता है, किन्तु उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिये कि आने वाला मरीज एवं उसके परिजन तनाव में रहते हैं, इसलिये चिकित्सक एवं स्टॉफ संवेदनशीलता के साथ अच्छा व्यवहार करें और मरीजों का उपचार शुरू करें। चिकित्सकों से कलेक्टर ने अपेक्षा की कि वे अपनी ड्यूटी समय पर करते हुए मरीजों का समुचित उपचार करेंगे और मरीजों को रेफर नहीं करेंगे। नए भवन में पर्याप्त जगह है, सबको काम करने में आसानी होगी। चिकित्सक रात्री ड्यूटी एवं कॉल ड्यूटी समय पर दें। मेटरनल डेथ का पूरा हिसाब रखें। केस सीट सही तरीके से लिखें। कलेक्टर ने ऑन कॉल ड्यूटी पर बुलाए जाने वाले चिकित्सक को कॉल करने का समय एवं आने का समय सीट पर दर्ज करने के निर्देश दिये। सिविल सर्जन डॉ. एमके जोशी को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता रखें। पार्किंग के लिए बताए गए नए स्थल पर वाहनों को खड़ा कराएं। कलेक्टर ने सिविल सर्जन से कहा कि बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सक को नोटिस दें। साथ ही कलेक्टर ने सिविल सर्जन से कहा कि चिकित्सालय के नए भवन में मरीजों एवं परिजनों को उनकी समस्याओं से संबंधित शिकायत करने के लिए नोडल अधिकारी, सिविल सर्जन एवं कलेक्टर का नम्बर प्रदर्शित करें। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर, सहायक प्रबंधक सुश्री नेहा सांवले सहित चिकित्सक एवं नर्सेंस उपस्थित थी।

Top