शाजापुर, 12 अगस्त 2024/ सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवक अपनी ऊर्जा सामाजिक कार्यों में लगाए। यह बात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शासकीय सेवा से निवृत्त हुए 24 शासकीय सेवकों को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान करने के लिए आयोजित हुए कार्यक्रम में कही। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि शासकीय सेवा से निवृत्त होना एक पड़ाव है। निवृत्तमान होने के बाद व्यक्ति अब शासकीय बंधन से मुक्त है। इस अवसर का लाभ लेते हुए सेवानिवृत्त व्यक्ति अपनी ऊर्जा को समाज सेवा में लगाकर सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करें। हमेशा सकारात्मक सोच रखें। अपनी सेहत का ध्यान रखते हुए प्रसन्नचित रहे। कलेक्टर ने सभी सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में श्री सतीशचन्द्र चौधरी, श्री बहादुरपुरी गोस्वामी, श्री कुंवर जी राजपूत, श्री मोहनलाल अम्बावतिया, श्री बद्रीलाल कारपेन्टर, श्री घासीराम वर्मा, श्री ठाकुर प्रसाद जावरिया, श्री बाबुलाल कुम्भकार, श्री कीरत सिंह बुन्देला, श्री प्रताप सिंह चौहान, श्री कालूराम चौहान, श्री राजेन्द्र सिंह तोमर, श्री सुभाष शर्मा, श्री बालचन्द्र सौराष्ट्रीय, श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा, श्री बालुसिंह भिलाला, श्रीमती ज्योति भार्गव, श्री महेन्द्र सिंह दिखीत, श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, श्री राजेश कुमार द्विवेदी, श्री उमराव सिंह, श्री मांगीलाल दलोदिया, श्री बनेसिंह भिलाला एवं श्रीमती निकिता अटारिया (पति स्व०श्री रघुनाथ अटारिया (मृत) ) को पेंशन प्राधिकार पत्र प्रदान किये गये। पेंशन प्रकरण समय पर प्रस्तुत नहीं करने पर नोटिस दें कलेक्टर सुश्री बाफना ने वरिष्ठ जिला कोषालय अधिकारी श्री जीएल गुवाटिया को निर्देश दिये कि जिन विभागों द्वारा समय पर पेंशन प्रकरण नहीं भेजे जाते हैं, उन्हें नोटिस जारी करें। उल्लेखनीय है कि खण्ड शिक्षा अधिकारी शाजापुर द्वारा 04 तथा सिविल सर्जन कार्यालय द्वारा 02 इस प्रकार कुल 06 सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के पेंशन प्रकरण कोषालय को प्रेषित नहीं किये गये हैं।