संवाददाता भोजराज सिंह पवार शाजापुर, शाजापुर, 10 अगस्त 2024/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की हितग्राही बहनों के खातों में 1250 रूपये के साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि राज्य स्तरीय समारोह से सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई, जिसका एक साथ सीधा प्रसारण प्रदेशभर में किया गया। स्वसहायता समूह सम्मेलन एवं रक्षाबंधन कार्यक्रम स्थानीय गांधी हॉल में आयोजित किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री जी के लाईव प्रसारण को भी दिखाया गया। कार्यक्रम के दौरान शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया सहित उपस्थित अतिथियों को लाड़ली बहनाओं द्वारा राखी बांधी गई। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, मुख्य नगर पालिका अधिकारी डॉ. मधु सक्सेना, श्री भैरूलाल सौराष्ट्रीय, श्री रमेश्चन्द्र पाटीदार, श्री आशीष नागर, श्रीमती श्रृद्धा नागर, श्री गोविन्द नायक, श्री सतीश पाटीदार, श्री महेश भावसार, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सुश्री नीलम चौहान सहित जन प्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में लाड़ली बहनाएं उपस्थित थी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री भीमावद ने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा लाड़ली बहनाओं को 1250 रूपये तथा उपहार स्वरूप 250 रूपये प्रदान किये गये हैं। इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं भी दी। उन्होंने कहा कि स्वसहायता समूह की महिलाएं अच्छा कार्य कर रही हैं। इस कारण उनकी राशि को भी बढ़ाया जायेगा। साथ ही साथ महिलाएं समूह से जुड़कर आगे बढ़े, जिससे उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरेगी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन द्वारा लाड़ली बहनों को पीएम आवास भी स्वीकृत किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाने में जिला प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका है। जिला प्रशासन द्वारा इन योजनाओं का धरातल पर अच्छा कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने हर पंचायत में सर्वेयर रखने, आयुष्मान कार्ड एवं मुख्यमंत्री स्वैच्छा अनुदान के बारे में भी जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री सिसोदिया ने भी संबोधित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा हर वर्ग के हितग्राहियों को ध्यान में रखकर कई कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है, जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा लाड़ली बहनाओं को 1250 रूपये तथा उपहार स्वरूप 250 रूपये प्रदान किये गये हैं, इसके लिए मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से देश समृद्ध एवं शक्तिशाली बनेगा। इस दौरान उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान के तहत उपस्थित जनों से अपने-अपने घरों में ध्वज लगाने का भी अनुरोध किया। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर ने भी संबोधित किया तथा कार्यक्रम के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी। शाजापुर जिले की 176458 लाड़ली बहनाओं के बैंक खातों में 1250 रूपये के साथ ही रक्षाबंधन के उपहार स्वरूप लाभार्थी महिलाओं के खातों में 250 रूपये की उपहार (नेग) राशि राज्य स्तरीय समारोह से सिंगल क्लिक के माध्यम से अंतरित की गई।