संवाददाता भोजराज सिंह पवार शाजापुर, शाजापुर, 10 अगस्त 2024/ जिले के चारों विकासखंडों में 11 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम का शुभारंभ होगा। जन अभियान परिषद जिला समन्वयक श्री विष्णु प्रसाद नागर ने बताया कि सभी स्थानों पर जनप्रतिनिधि और शासकीय अधिकारी कक्षाओं का शुभारंभ करेंगे। जिसमें वे पाठ्यक्रम से संबंधित जानकारी और शासन की योजनाओं को गांव-गांव तक पहुंचानें में सहयोग करेंगे। उसी के साथ एक पेड़ मां के नाम अभियान को लेकर जानकारी भी दी जायेगी और पौधा रोपण भी किया जायेगा। श्री नागर ने बताया कि शाजापुर में बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय, मो. बड़ोदिया में उत्कृष्ट विद्यालय, शुजालपुर में जेएनएस कॉलेज एवं कालापीपल में महाविद्यालय कालेज में कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। उसी के साथ सीएमसीएलडीपी के छात्र-छात्राओं द्वारा और सहयोगी नवंकूर संस्थाओं के माध्यम से चारों विकासखंडों में तिरंगा यात्राएं निकाली जाएगी। 11 अगस्त से 15 अगस्त तक गांव-गांव योजना अनुसार हर घर तिरंगा अभियान चलाया जायेगा।