शाजापुर, 11 अगस्त 2024/ मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद ब्लॉक शुजालपुर द्वारा संचालित पाठ्यक्रम मुख्यमंत्री सामुदायिक नेतृत्व विकास पाठ्यक्रम का आज प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष मंत्री श्री इंदर सिंह परमार ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अशोक नायक, श्री विजय सिंह बेस, जनपद अध्यक्ष श्री रामचंद्र पाटोदिया, प्राचार्य जीएस कॉलेज डॉ. राजेश कुमार शर्मा, समाज सुधारक श्री जितेंद्र गुरेनिया, ब्लॉक समन्वयक सीमा बेडवाल, नवांकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री राहुल विश्वकर्मा, श्री जितेंद्र वैरागी, श्री कमल सिंह सूर्यवंशी, श्री दिनेश पुरबिया, श्री बाबूलाल नागर एवं परामर्शदाता श्री राजकुमार परमार, डॉ. अर्पिता शुक्ला, श्री राहल परमार श्री आशीष शर्मा, श्री अरविंद गुजराती एवं ग्राम विकास समिति के प्रतिनिधि अध्यक्ष सचिव उपस्थित थे। मंत्री श्री परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि कहा कि मध्यप्रदेश जन परिषद अभियान के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है जो की सराहनीय है। इस अवसर पर मंत्री श्री परमार एवं अन्य अतिथियों ने त्रिवेणी पौधा रोपण किया। इस दौरान मंत्री श्री परमार ने बीएसडबल्यू/एमएसडब्ल्यू की छात्राओं को सत्र प्रारंभ के उपलक्ष में बुक प्रदान की। डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने संबोधित करते हुए रामचरितमानस पर व्याख्यान देकर बताया कि किस तरह से जीवन को जिया जा सके एवं जीवन के सभी क्षेत्र में निरंतर प्रगति हासिल कर सके। उन्होंने आज की संस्कृति को जिंदा रखने के लिए रामचरितमानस संबंधित जानकारी सभी बच्चों को प्रदान की। उनके पक्ष सीमा बेडवाल के माध्यम से बच्चों को मध्य प्रदेश जनता परिषद अभियान के माध्यम से संचालित योजनाओं के बारे में बताया गया। साथ हि बताया कि अपनी पढ़ाई जारी कर एक अच्छा समाज सेवक बन सकते हैं, निरंतर अनेक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य कर रहा है, जिसमें शिक्षा के स्तर को लेकर 12th के पश्चात बीएसडबल्यू एवं स्नातक करने के बाद एमएसडब्ल्यू पाठ्यक्रम में भाग ले सकते हैं। इसके पश्चात मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया गया। इस अवसर पर मंत्री श्री परमार सहित अतिथियों ने एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान सीमा बेडवाल एवं श्री राजकुमार परमार के द्वारा नशा मुक्ति अभियान एवं स्वच्छता अभियान आदि की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत जेएनएस महाविद्यालय से लेकर शुजालपुर मंडी थाने तक तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसके पूर्व कार्यक्रम का प्रारंभ अतिथियों के द्वारा मां सरस्वती के पूजन कर किया गया। श्रीमती सीमा बेडवाल द्वारा के द्वारा पौधा प्रदान कर मंत्री श्री परमार एवं समस्त अतिथियों का स्वागत पौधा देकर किया गया। कार्यक्रम में नव अंकुर संस्था के प्रतिनिधि श्री जितेंद्र बैरागी ने आभार माना।