शाजापुर, 26 जून 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मो. बड़ोदिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, तहसीलदार श्री सुनील पाटिल, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री विजय सिंह चौहान, जनपद पंचायत सीईओ श्री अमृतराज सिसोदिया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री बाफना ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण में दवाई वितरण कक्ष, भण्डार, वैक्सीन कोल्ड चैन कक्ष, प्रसुति वार्ड एवं जनरल वार्ड का निरीक्षण किया। दवाईयों के भण्डार कक्ष के निरीक्षण में कलेक्टर ने स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध दवाईयों एवं उपकरणों की जानकारी ली। यहां लगभग 352 प्रकार की दवाईयां एवं उपकरण उपलब्ध थे। प्रसुति वार्ड का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने प्रसुताओं से चर्चा की एवं उनके जच्चा-बच्चा टीकाकरण कार्ड का अवलोकन भी किया। साथ ही प्रसुता महिलाओं से शासन की योजनाओं से प्राप्त होने वाले लाभ की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने वार्ड में उपस्थित नर्स को साफ-सफाई रखने एवं प्रतिदिन मरीजों की बेडशीट बदलने और धुली हुई बेडशीट का उपयोग करने के निर्देश दिये। इसके पूर्व कलेक्टर ने प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने विद्युत प्रदाय में बार-बार हो रहे अवरोध की जानकारी लेते हुए विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी को फीडर की समस्या का निराकरण करने के निर्देश दिये। निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देश दिये कि वे निर्माण उपरांत भवन का समुचित उपयोग करना सुनिश्चित करें। निर्माणाधीन भवन के संबंध में कलेक्टर ने पीआईयू के अधिकारी को भवन का निर्माण गुणवत्ता के साथ करने के लिए कहा। इस मौके पर जन्म प्रमाण पत्र के वितरण की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने माताओं को डिस्चार्ज करने के साथ ही बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र देने के निर्देश दिये।