logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता

शाजापुर, 22 जून 2024/ मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के विद्यार्थियों में समृद्धशाली इतिहास, परंपरा, ऐतिहासिक, धरोहर, सांस्कृतिक विविधता, कला एवं पर्यटन महत्व की संभावनाओं से जागरूक करने के उद्देश्य से पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन 2016 से निरंतर किया जा रहा है। जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद तथा स्कूल शिक्षा विभाग के सहयोग एवं समन्वय से यह आयोजन किया जाता है। इस वर्ष 27 जुलाई 2024 को जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस वर्ष कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष टैगोर तथा प्रभारी अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे को बनाया गया है। प्रभारी अधिकारी डॉ. दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन पंजीयन पर्यटन बोर्ड की वेबसाइट पर 14 जून से प्रारंभ हो चुके हैं तथा अंतिम तिथि 8 जुलाई 2024 निर्धारित है। उक्त क्विज के लिए समस्त शासकीय और अशासकीय हाई एवं हायर सेकेंडरी विद्यालय कक्षा 9 से 12 तक के तीन विद्यार्थियों का पंजीयन टूरिज्म बोर्ड की वेबसाइट www.tourism.mp.gov.in पर करें। उल्लेखनीय है कि उक्त आयोजन में पहले लिखित परीक्षा मध्यप्रदेश के पर्यटन स्थल, संस्कृति, ऐतिहासिक धरोहर, लोक कला आदि पर आधारित होती है, जिसमे सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाली 6 टीमें मल्टीमीडिया राउंड में सहभागिता करती है। उक्त राउंड में चयनित प्रथम टीम राज्य स्तर पर जिले का प्रतिनिधित्व करती है तथा सभी 6 टीमों को पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के चयनित स्थलों की सैर कराई जाती है। क्विज मास्टर ने सभी हाई एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों से समय सीमा में पंजीयन पूर्ण करते हुए आवश्यक सामग्री भी चयनित टीम सदस्यों को देने का अनुरोध किया है।

Top