logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

महाविद्यालय में हुआ युवा उत्सव

शुजालपुर। दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का समापन मंगलवार दोपहर को हुआ। जवाहरलाल नेहरू स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शुजालपुर में दो दिवसीय युवा उत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभारी प्राचार्य डॉ.बी.के.त्यागी द्वारा किया गया। मंच पर युवा उत्सव कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रवीण धारीवाल, डॉ. जेके नायर, डॉ. राजरानी खुराना, डॉ. छाया देशमुख उपस्थित थे। प्रथम दिवस सोमवार को रूपांकन एवं साहित्यिक गतिविधियों अन्तर्गत स्पॉट पेंन्टिग, चित्रकला स्थल चित्रण दृष्य चित्रण, क्ले मॉडलिंग मूर्तिकला, रंगोली, कोलॉज, पोस्टर निर्माण प्रश्न मंच, वाद विवाद, कार्टूनिंग व्यंग्य चित्र, तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता के साथ दूसरे दिन मंगलवार को सांस्कृतिक एवं सांगीतिक गतिविधि अंतर्गत एकल नृत्य शास्त्रीय, समूह नृत्य, लोकनृत्य, आदिवासी नृत्य, एकांकी नाटक, मूक अभिनय, हास्य नाटिका, मिमिक्री उपहास सहित अनुकरण एकल गायन, शास्त्रीय एकल गायन, सुगम, एकल गायन, राष्ट्रभक्ति एवं लोकगीत आदि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम दिवस कार्यक्रम का संचालन डॉ. अरूणा सोलंकी ने किया। आभार डॉ. राकेश कुमार सोलंकी ने माना। कार्यक्रम के समापन पर संस्था प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार शर्मा ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। परिणाम की घोषणा युवा उत्सव प्रभारी डॉ. प्रवीणा धारीवाल ने की। आभार प्राध्यापक डॉ. कुसुम जाजू ने माना। 30 दिसंबर को शाजापुर एवं आगर जिले का जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम महाविद्यालय में आयोजित होगा। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा स्थापित सुशासन उधातम मानदंडों के महत्व को प्रतिपादित करते हुए उनके जन्म दिवस 25 दिसम्बर के एक दिन पूर्व 24 दिसम्बर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाएगा। जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में सुशासन दिवस पर सभी अधिकारी-कर्मचारी अपने-अपने कार्यालयों में 24 दिसम्बर को सुशासन की शपथ लेगें।

Top