logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शाजापुर

भोजराज सिंह पंवार-- शाजापुर, 19 जून 2024/ शैक्षणिक सत्र 2024-25 में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को प्रवेश में किसी तरह की परेशानी नहीं होना चाहिए। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में अनुसूचित जाति एवं जनजातीय विकास विभाग की जिला संयोजक को दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी शुजालपुर श्रीमती अर्चना कुमारी, अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, संयुक्त कलेक्टर श्री सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर सहित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद थे। कलेक्टर सुश्री बाफना ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग के छात्रावासों में प्रवेश की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि छोटे-छोटे कारणों से कोई भी विद्यार्थी छात्रावास में प्रवेश से वंचित न रहे। छात्रावास में प्रवेश की कलेक्टर द्वारा प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी छात्रावासों की सीटे शतप्रतिशत भरी होना चाहिए। छात्रावासें में गुणवत्तापूर्ण सामग्रियां क्रय करें। बैठक में कलेक्टर ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि विद्युत लाईनों का रख-रखाव सही तरीके से कराएं, बार-बार विद्युत सेवाएं बाधित नहीं होने दे। विद्युत सेवा वाधित होने पर त्वरित सेवाएं बहाल कराए। जनपद पंचायतों के सभी मुख्यकार्यपालन अधिकारी ग्राम पंचायतों के सरपंच से निरंतर संपर्क में रहे और उनसे विद्युत आपूर्ति की जानकारी लेते रहे। मुख्यमंत्री हेल्पलाईन के तहत प्राप्त शिकायतों के निराकरण की समीक्षा में कलेक्टर ने सभी विभागों के पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने लोक सेवा प्रबंधक को निर्देश दिए कि वे शिकायतों को अन्य विभागों को ट्रांसफर करने में सावधानी बरते। लीड बैंक मैनेजर को कलेक्टर ने निर्देश दिए कि वे खण्ड स्तर पर बीएलबीसी की बैठके नियमित आयोजित कराए। बीएलबीसी की बैठके होने के बाद ही जिला स्तरीय डीएलसीसी की बैठक आयोजित कराए। सहकारिता विभाग के कार्यो की समीक्षा में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि किसानों के साथ किसी तरह की धोखाधड़ी नहीं होना चाहिए। कलेक्टर ने जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिए कि वे वसूली के प्रकरण तहसीलदारों के न्यायालयों में प्रेषित करें। कलेक्टर ने कहा कि वसूली प्रकरणों की दैनिक आधार पर समीक्षा की जाएगी। कलेक्‍टर ने दोनों अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मंदिरों की माफी वाली भूमियों का वेरिफिकेशन कराए। इस मौके पर कलेक्टर ने सीएम हेल्प लाईन के तहत प्राप्त प्रकरणों में से 5 प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की। चिकित्सालय से संबंधित एक शिकायत की समीक्षा में कलेक्टर ने नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्री हलदर को निर्देश दिए कि वे जिला अस्पताल में ड्यूटि डाक्टर द्वारा मरीज का उपचार नहीं करने की शिकायत की जांच कर, प्रतिवेदन दे। इसी तरह अन्य शिकायतों के संबंध में भी कलेक्टर ने अधिकारियों को शिकायतों को प्राथमिकता के साथ निराकृत करने के लिए कहा। शुजालपुर के पुराने सिविल अस्पताल के टूटने के बाद मलबे को नीलाम कर राशि शासन खातेमें जमा कराने के निर्देश भी कलेक्टर ने सीएमएचओं को दिए। गोशालाओं की चारागाह की भूमियों का सीमांकन कराने के निर्देश कलेक्टर ने दोनों अनुविभागीय अधिकारियों को दिए। साथ ही कलेक्टर ने गोशालाओं के चारागाह की भूमि पर घास उगाने का कार्य करने के लिए कहा। जल गंगा संवर्धन अभियान के संबंध में कलेक्टर ने कहा कि सभी जनपद पंचायते जन सहयोंग से कार्य कराए। इस अवसर पर कलेक्टर ने अस्पताल से रेफर किए गए प्रकरणों, आरबीएसके के तहत बच्चों के उपचार, खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा खाद्यपदार्थो के लिए गए सेम्पल आदि की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने सीएमएचओं को निर्देश दिए कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी को निर्देशित करें कि वे नोडल अधिकारी के साथ ही सेम्पल कलेक्ट करे। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास शहरी एवं ग्रामीण के तहत कार्यों की समीक्षा भी कलेक्टर ने की‍। इस अवसर पर आंगनवाड़ी मरम्मत के गत वर्ष के कार्यो में प्रगति नही होने से कलेक्टर सुश्री बाफना ने कार्यपालन यंत्री आरईएस का वेतन रोकने तथा नोटिस देने के निर्देश दिए।

Top