कालापीपल (भोजराज सिंह पवार)। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत रामपुरा में आयोजित भव्य सामूहिक विवाह सम्मेलन में 1247 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ। इस सम्मेलन में 114 मुस्लिम कन्याओं का निकाह भी कराया गया, जिससे सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम का शुभारंभ कन्यापूजन और दीप प्रज्वलन से किया। इसके पश्चात उन्होंने नवविवाहित दंपत्तियों पर पुष्पवर्षा कर आशीर्वाद दिया और प्रतीकस्वरूप प्रत्येक जोड़े को योजना के अंतर्गत 49 हजार रुपये की राशि का चेक प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान कबीर भजन गायक बाबूलाल धोलपुरे सहित विभिन्न संस्थानों द्वारा भजनों की प्रस्तुतियां भी दी गईं। अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पं. प्रदीप मिश्रा ने सामूहिक विवाह सम्मेलन को सामाजिक समरसता का प्रतीक बताते हुए आयोजन की सराहना की और स्थानीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी को इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी। उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रदेश में सार्वजनिक स्थलों पर मांस विक्रय बंद कराना एवं धार्मिक स्थलों पर शराब बिक्री पर रोक लगाना एक प्रशंसनीय पहल है। इस अवसर पर OMG संस्था के पर्यवेक्षक प्रो. डॉ. दिनेश गुप्ता ने सम्मेलन को विश्व रिकॉर्ड बताते हुए प्रमाण पत्र भेंट किया। कार्यक्रम का संचालन श्री हेमंत दुबे एवं सुश्री वृंदा अजमेरा ने किया। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कालापीपल आगमन पर हेलीपेड पर सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक अरुण भीमावद, रवि पांडे और घनश्याम चंद्रवंशी ने पुष्पगुच्छ से उनका स्वागत किया। कलेक्टर ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक यशपालसिंह राजपूत ने भी पुष्पगुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री की अगवानी की। इस भव्य आयोजन के बीच शुजालपुर के विधायक एवं प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री इंदर सिंह परमार की अनुपस्थिति चर्चा का विषय बनी रही। वे शुजालपुर में ही मौजूद रहे और स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लिया, किंतु इतने बड़े आयोजन से दूरी बनाकर रखी। इसे शाजापुर जिले में भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी से जोड़कर देखा जा रहा है। इस आयोजन में बड़ी संख्या में साधु-संत, जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। विधायक श्री चंद्रवंशी ने अपने स्वागत उद्बोधन में आयोजन में सहभागी बनी संस्थाओं एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।