अकोदिया नगर परिषद प्रांगण में सोमवार को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 134वीं जन्म जयंती मनाई गई। उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंत्री परमार ने कहा कि सनातन संस्कृति में भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। वंचित वर्ग की चिंता करना हिंदू समाज का दायित्व है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कामधेनु योजना की शुरुआत की। मंत्री ने कहा कि बाबा साहब ने समरस समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया। परमार ने बताया कि बाबा साहब ने शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी। उन्होंने कहा कि सनातन संस्कृति में ज्ञान को शक्ति का आधार माना जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अंबेडकर जी के विचारों से प्रेरणा लेकर नई शिक्षा नीति लागू की है। कार्यक्रम में मंत्री परमार ने अकोदिया में रविदास भवन बनाने की घोषणा की।कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष हेमराज सिंह सिसोदिया, वरिष्ठ भाजपा नेता योगेंद्र सिंह बंटी बना, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र यादव, भाजपा मंडल अध्यक्ष अरविंद परमार, जनपद पंचायत अध्यक्ष सीताबाई रामचंदर पाटोदिया मौजूद रहे।