logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

पुखराज बाई का निधन, नेत्रदान किए

शुजालपुर| नगर के व्यवसायी राकेश, संजय और राजू चौधरी की मां पुखराज बाई का बुधवार रात 83 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे स्वर्गीय चांदमल चौधरी की पत्नी थीं। निधन के बाद उनके नेत्र दान किए गए। शासकीय अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर मनीष माहेश्वरी ने नेत्रों को सुरक्षित रखा। इसके बाद शाजापुर से आई नेत्र रोग विशेषज्ञ किरण आठिया ने उन्हें आई बैंक इंदौर भेजा। इस दौरान णमोकार मंत्र का जाप किया गया। गुरुवार सुबह इंदिरा चौक स्थित निवास से उनकी शव यात्रा निकली, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम विदाई दी।

Top