शुजालपुर के कालापीपल के रामपुरा गांव में बुधवार को आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। उनके साथ कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में 1247 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। 1133 जोड़े ने हिंदू रीति-रिवाज से शादी की, जबकि 114 जोड़ों ने निकाह किया। इस दौरान करीब 30 हजार लोग शामिल रहे। सीएम ने नवविवाहित जोड़ों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने भी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। आयोजन स्थल पर 13 पंडाल लगाए गए। इनमें से एक पंडाल में निकाह कराया गया। सीएम डॉ. यादव बोले- आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारी सरकार सक्षम है कार्यक्रम में सीएम डॉ. यादव ने कहा कि भारत की संस्कृति से पूरी दुनिया सीखती है। पाणिग्रहण यानी विवाह भी हमारा संस्कार है। पहलगाम हमले पर उन्होंने कहा कि जैसे को तैसा का जवाब भारत मोदी जी के नेतृत्व में देगा। आतंकवाद को मिट्टी में मिलाने के लिए हमारी सरकार सक्षम है। दुश्मनों के खिलाफ कार्रवाई करने भारत को कोई ताकत नहीं रोक सकती। पंडित प्रदीप मिश्रा ने सीएम की धार्मिक स्थानों को प्रदेश में नशे से मुक्त कर शराब बंदी करने पर सराहना की। कार्यक्रम में उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की अनुपस्थिति चर्चा में रही। आयोजन में सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, शाजापुर विधायक अरुण भीमावद, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि पांडे सहित अन्य मंच पर आसीन रहे। कार्यक्रम स्थल पर विशेष तैयारी की गई थी हिंदू रीति से विवाह के लिए 580 वेदियां तैयार की गईं। प्रत्येक वेदी पर आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया। कार्यक्रम में करीब 2500 शासकीय कर्मचारियों ने अलग-अलग सेवाएं प्रदान कीं। वर-वधु और अतिथियों के भोजन के लिए 15 पंडाल लगाए गए। पेयजल व्यवस्था के लिए 51 टैंकर लगातार जलापूर्ति करते रहे। इसके अलावा 3 ठंडे पानी के टैंकर लगाए गए। स्थानीय व्यापारियों ने 3 प्याऊ की व्यवस्था की। ग्राम पंचायतों के सरपंचों और ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भी सेवाएं प्रदान कीं। टीआई की तबीयत बिगड़ी सीएम के कार्यक्रम में कालापीपल में ड्यूटी के दौरान थाना प्रभारी एमएल परमार की तबीयत बिगड़ गई। वह अचानक चक्कर खाकर गिर गए। उन्हें कालापीपल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से शाजापुर जिला अस्पताल भेजा गया है। एमएल परमार नीमच जिले में पदस्थ हैं। कालापीपल के सामूहिक विवाह सम्मेलन में तैनात किए गए थे। शुजालपुर एसडीओपी निमिष देशमुख ने बताया कि टीआई की हालत में सुधार है।