logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर के कैप्टन डॉ. मिश्रा अवार्ड से सम्मानित

विगत दिवस इंदौर में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज ऑडिटोरियम में चिकित्सा सेवा और समाजसेवा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान के लिए शुजालपुर के चिकित्सक डॉ. सी वी मिश्रा को इस वर्ष का पद्मभूषण डॉक्टर एस के मुखर्जी "चिकित्सा सेवा अवार्ड" चिकित्सा एवं समाज सेवा के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें उनके नि:स्वार्थ सेवा कार्यों, चिकित्सा क्षेत्र में योगदान और समाज के प्रति समर्पण भाव के लिए दिया गया है। डॉ. मिश्रा न केवल एक समर्पित चिकित्सक हैं, बल्कि उन्होंने भारतीय सेना में कैप्टन पद पर रहते हुए हिंदुस्तान-पाकिस्तान युद्ध में भी वीरता से भाग लिया। उनकी बहादुरी और साहस के लिए उन्हें सैन्य मेडल से नवाजा गया था। सेना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने अपने जीवन को समाज और सेवा कार्यों के लिए समर्पित कर दिया। चिकित्सा के क्षेत्र में उन्होंने वर्षों तक गरीब और जरूरतमंद मरीजों का नि:शुल्क इलाज कर मानवता की मिसाल कायम की। इसके साथ ही वे स्थानीय स्कूलों को अभी तक 22 वाटर प्यूरीफायर और वाटर कूलर दान में देकर स्वच्छ जल की सुविधा उपलब्ध करवा चुके हैं। वह अभी तक 580 गरीब छात्राओं की फीस स्वयं वहन कर चुके है हैं, जिससे वे बिना रुकावट अपनी पढ़ाई जारी रख सकें। एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की ओर से उन्हें लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी पूर्व में पुरस्कृत किया जा चुका है। डॉ. मिश्रा ने कहा, देश की सेवा मैंने पहले सेना की वर्दी में की और अब एक चिकित्सक के रूप में कर रहा हूं। यह सम्मान मेरे लिए नहीं, उन सभी लोगों के लिए है जिन्हें मेरी सेवा से थोड़ा भी लाभ मिल सका।

Top