logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मंत्री श्री परमार ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी ग्राम जामनेर में 125 कन्याओं का सामूहिक विवाह सम्पन्न

शाजापुर, 14 अप्रैल 2025 / शुजालपुर तहसील के ग्राम जामनेर में आज सामूहिक विवाह सम्मेलन में नि:शुल्क 125 कन्याओं का विवाह सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा एवं आयुष विभाग मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जामनेर में आयोजित हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए उन्होंने सभी की सहयोगियों को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन ने क्षेत्र को नई पहचान देने का काम किया है तथा कई लोग इस कार्य से प्रेरणा लेंगे। मंत्री श्री परमार ने कहा कि आज संविधान निर्माता डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती है। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर ने सामानता के भाव के भाव के साथ मनुष्य- मनुष्य में कोई भेद न हो इस प्रकार के विचार के साथ सामाजिक समरसता के मंत्र को आगे बढ़ाया था। वहीं कार्य इस देश में हमारी सनातन परंपरा के संत महात्मा, महामंडलेश्वर, धर्माचार्य, वे सभी इस काम को इस संकल्प के साथ आगे बढ़ा रहे हैं। ईश्वर ने सबको समान रूप से इस धरती पर भेजा है और सबको एक साथ रहने का संकल्प भी हम सबको करना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन बाबा साहब के संकल्प को समर्पित है। कालापीपल विधायक श्री घनश्याम चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए सामूहिक विवाह सम्मेलन में नवविवाहित जोड़ो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पंडित श्री राम शर्मा ने जो संकल्प लिया था वो सिद्धि की ओर गया है, इसके लिए उनको बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि पंडित श्री शर्मा ने समाज को दिशा देने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज डॉ. बाबा साहब भीमराब अंबेडकर की जयंती है, उन्होंने भी समाज को एक दिशा दी थी कि सभी एक रहे नेक रहे। जात-पात के बंधन को तोड़कर हम सब एक साथ दिखे, उनका वह भाव आज वह इस सम्मेलन में देखने को मिल रहा है। इस अवसर पर पीठाधीश्वर चार धाम मंदिर उज्जैन श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी शांतिस्वरूपानंद गिरी महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी बालकदास महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री श्यामदास महाराज, श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी श्री कल्याणदास महाराज, ज्योतिष आचार्य पंडित श्री राम शर्मा, राज्य सभा सांसद बाल योगी श्री उमेशनाथ महाराज, वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुधीर भाई गोयल, श्री मंहतपीर रामनाथ महाराज, कथावाचक श्री रोहित नागर आदि ने भी संबोधित करते हुए सभी नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं एवं आशीर्वाद दिया। इस दौरान शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावाद, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती अर्चना कुमारी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जनपद पंचायत शुजालपुर सीईओ श्रीमती रूषाली पोरस, सहित जनप्रतिनिधिगण, समाजसेवी, गणमान्य नागरिक, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Top