logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मुख्यमंत्री कन्या विवाह सम्मेलन में कुल 1247 विवाह संपन्न होंगे जिसमें 1133 हिन्दु रीति से और 114 निकाह होंगे मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सम्मिलित होने की संभावना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने तैयारियों का जायजा लिया

शाजापुर, 29 अप्रैल 2025/ शाजापुर जिले की कालापीपल तहसील के ग्राम रामपुरा में 30 अप्रैल 2025 को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत आयोजित होने वाले सामुहिक विवाह सम्मेलन में कुल 1247 कन्याओं का विवाह होगा, जिसमें 1133 हिन्दु रीति से एवं 114 निकाह होंगे। इस सामुहिक विवाह सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के भी शामिल होने की संभावना है। सामुहिक विवाह के लिए कुल 13 पाण्डाल लगाए गए हैं, जिसमें एक पाण्डाल में निकाह होगा। हिन्दु रीति से विवाह के लिए कुल 580 वेदियां बनाई गई हैं। प्रत्येक वेदी पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं आशा कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए लगभग 2500 शासकीय सेवक विभिन्न सेवाएं देंगे। वर-वधुओं के साथ आने वाले अतिथियों को बिठाकर भोजन कराया जायेगा, इसके लिए कुल 15 पाण्डाल लगाए गए हैं। साथ ही पेयजल व्यवस्था सुचारू रखने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा 51 टेंकर्स में लगातार जलापूर्ति की जायेगी। इसके अतिरिक्त 03 ठण्डे पानी के टेंकर्स तथा कालापीपल के स्थानीय व्यापारियों द्वारा ठण्डे पानी की 03 प्याऊ भी लगाई गई है। सामुहिक विवाह सम्मेलन में ग्राम पंचायतों के सरपंचों के माध्यम से ग्रामीण कार्यकर्ता सेवाएं देंगे। कार्यक्रम स्थल पर पार्किंग के लिए पर्याप्त स्थान रखा गया है। सामुहिक विवाह सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के प्रस्तावित आगमन को देखते हुए समुचित व्यवस्थाएं भी की जा रही है। इस संबंध में आज कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत एवं विधायक कालापीपल श्री घनश्याम चन्द्रवंशी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

Top