राजा भोज पंवार परमार समाज संगठन मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन शनिवार रात ग्राम भूरिया खजुरिया डोराबाद में आयोजित किया गया, जिसमें समाज के 16 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे और अपने नव दांपत्य जीवन की शुरुआत की। कपिल परमार ने बताया कि सामूहिक विवाह सम्मेलन की शुरुआत वेदमाता मां गायत्री, युगऋषि, वेवमूर्ति, तपोनिष्ठ पं. श्रीराम शर्मा आचार्य एवं वंदनीय माता जी भगवती देवी शर्मा के चित्र पर माल्यार्पण एवं समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर क्षेत्रीय विधायक घनश्याम चंद्रवंशी एवं शांतिकुंज हरिद्वार के यज्ञआचार्य द्वारा मंत्रोच्चार के साथ कार्यक्रम का विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया। वैवाहिक कार्यक्रम भारतीय परंपरा, रीति-रिवाज, संस्कृति एवं कानून को ध्यान में रखते हुए आयोजित किया गया। लगातार 25 वर्षों से विवाह संस्कार संपन्न करा रहे अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के विद्वान प्रतिनिधि अंबाराम राजगुरु द्वारा 26 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न करवाया गया। सामूहिक विवाह में हजारों की तादाद में महिला पुरुष एवं बच्चों ने सम्मिलित होकर वर-वधू को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में उपस्थित ममता परमार महिला मण्डल जिला समन्वयक ने अपने उद्बोधन में कहा कि बेटा होना भाग्य है और बेटी होना सौभाग्य है बेटा एक कुल को तारता है जबकि बेटी तो दो कुल को तारती है अगर सास, बहू को बेटी समझे और बहू, सास को मां समझले तो महानगरों में चल रहे हजारों वृद्धा आश्रम बंद हो जाएंगे। राजाभोज परमार समाज संगठन संगठन के प्रदेश सचिव केशव आचार्य ने बताया कि निरन्तर समाज की सेवा करने वाले नारायण सिंह परमार का सम्मान उत्कृष्ट सेवा सम्मान के रूप में विधायक चंद्रवंशी द्वारा किया गयाऔर क्षेत्र के जाने-माने कवि राम मनावत एवं हरिद्वार के यज्ञाचार्यों और कार्यक्रम में सहयोग करने वाले समस्त कार्यकर्ताओं का सम्मान सामूहिक विवाह महोत्सव के संयोजक नारायण सिंह परमार द्वारा किया गया। सामूहिक विवाह सम्मेलन में समस्त जोड़ों को उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की ओर से घड़ी एवं विधायक चंद्रवंशी द्वारा राधा कृष्ण की तस्वीर एवं गायत्री परिवार के वरिष्ठ कार्यकर्ता लक्ष्मण सिंह परमार की ओर से भगवान श्री गणेश की तस्वीर एवं कपिल परमार द्वारा सभी जोड़ों को परम पूज्य गुरुदेव का साहित्य एवं भगत सिंह परमार की ओर से सभी जोड़ों को 300 रुपए और कमल सेन की ओर से केटल भेंट किए गए। कार्यक्रम में जॉन डीयर ट्रैक्टर शुजालपुर की ओर से रसना की व्यवस्था एवं प्राथमिक चिकित्सा की व्यवस्था केयर क्लिनिक कालापीपल की ओर से की गई सामूहिक विवाह सम्मेलन में समाज के वरिष्ठ जनों के साथ-साथ विधायक घनश्याम चंद्रवंशी, जनपद पंचायत अध्यक्ष सरिता भोजराज पंवार मंडल अध्यक्ष सुरेश परमार, बाबूलाल सोनी, राजेश परमार, दुर्गा प्रसाद परमार राम परमार के साथ कई गणमान्य नागरिक सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का सफल संचालन राम मानवत ने किया एवं आभार नारायण सिंह परमार ने व्यक्त किया।