शुजालपुर के कालापीपल के रामपुरा गांव में सीएम डॉ. मोहन यादव और पंडित प्रदीप मिश्रा 1247 वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे हैं। बुधवार को 1133 जोड़े हिंदू रीति और 114 जोड़े निकाह के जरिए शादी के बंधन में बंधेंगे। आयोजन स्थल पर 13 पंडाल लगाए गए। इनमें से एक पंडाल में निकाह का आयोजन किया गया। हिंदू रीति से विवाह के लिए 580 वेदियां तैयार की गईं। प्रत्येक वेदी पर आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ताओं को तैनात किया गया। कार्यक्रम में लगभग 2500 शासकीय कर्मचारियों ने विभिन्न सेवाएं प्रदान कीं। वर-वधु और अतिथियों के भोजन के लिए 15 पंडाल लगाए गए। पेयजल व्यवस्था के लिए 51 टैंकर लगातार जलापूर्ति करते रहे। इसके अतिरिक्त 3 ठंडे पानी के टैंकर लगाए गए। स्थानीय व्यापारियों ने 3 प्याऊ की व्यवस्था की। ग्राम पंचायतों के सरपंचों के नेतृत्व में ग्रामीण कार्यकर्ताओं ने भी सेवाएं प्रदान कीं।