logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शाजापुर

संवाददाता भोजराज सिंह पवार, शाजापुर, 18 जून 2024/ लेखा प्रशिक्षण शाला उज्जैन में मध्य प्रदेश शासन के समस्त विभाग, नगर निगम, नगर परिषदों के लिपिकवर्गीय कर्मचारियों का नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र 01 अगस्त से 15 अक्टूबर 2024 (दस सप्ताह) तक आयोजित होगा। कोष एवं लेखा उज्जैन संभाग संभागीय संयुक्त संचालक श्री राघवेन्द्र सिंह यादव ने इस सम्बन्ध में उज्जैन संभाग के समस्त कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे अपने कार्यालय एवं अधीनस्थ कार्यालयों के ऐसे पात्र लिपिकवर्गीय कर्मचारी जिनकी सेवा अवधि एक वर्ष पूर्ण हो गई हो और जिन्होंने शासन से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा/एमपीएसईडीसी से सीपीसीटी परीक्षा उत्तीर्ण की हो, उनके आवेदन पत्र सीधे लेखा प्रशिक्षण शाला इस्कॉन मन्दिर के पास भरतपुरी के लेखा प्रशिक्षण शाला के प्राचार्य को 22 जुलाई 2024 की शाम 5.00 बजे तक आवेदन पत्र भेज सकते हैं। मप्र शासन के नियमित लिपिकवर्गीय कर्मचारियों के लिये कोई प्रशिक्षण शुल्क देय नहीं है। अर्द्धशासकीय, निगम, मण्डल कार्यालयों में पदस्थ कर्मचारियों को आवेदन पत्र के साथ प्रशिक्षण शुल्क 2 हजार रुपये लेखाशीर्ष 0070-60-800-0000 अन्य प्राप्तियों में जमा कराना अनिवार्य होगा। विभागीय लेखा परीक्षा 60 प्रतिशत या उससे अधिक अंको से उत्तीर्ण होने पर शासकीय सेवकों के लिए एक अग्रिम वेतन वृद्धि दिये जाने का प्रावधान है। प्रस्तावित प्रशिक्षण सत्र में क्षमता से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर शासकीय विभग के लिपकीय सेवकों को प्राथमिकता दी जायेगी। तत्पश्चात निगम/मण्डल के कर्मचारियों को आवेदन पत्र प्राप्ति की वरीयता अनुसार (प्रथम आओं प्रथम पाओं के सिद्धांत पर) आवेदन स्वीकार किये जायेंगे और शेष आवेदकों को आगामी सत्र में प्राथमिकता दी जायेगी।

Top