logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शाजापुर

संवाददाता भोजराज सिंह पवार शाजापुर, 18 जून 2024/ ‘स्कूल चले हम’ के आयोजन अन्तर्गत “भविष्य से जुड़े” कार्यक्रम 20 जून 2024 को जिले के विभिन्न स्कूलों एवं संस्थाओ में आयोजित किया जाएगा। जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी बच्चों और शिक्षकों को मोटिवेट करेंगे। इस संबंध में कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना द्वारा कार्यक्रम में सहभागिता के लिए पत्र जारी कर जनप्रतिनिधियों से आवंटित विद्यालय में जाकर शिक्षकों और विद्यार्थियों को मोटिवेट करने का अनुरोध किया हैं। 20 जून को प्रदेश के उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा तथा आयुष मंत्री श्री इन्दर सिंह परमार डॉ. भीमराव अम्बेडकर सीएम राइज विद्यालय गोलाना में सहभगिता करेंगे। इसी तरह स्कूल चले हम अभियान अन्तर्गत प्रवेशोत्सव- 2024-25 कार्यक्रम के लिए शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावद उमावि दुपाड़ा, कालापीपल विधायक श्री धनश्याम चन्द्रवशी शाउमावि अरनियाकला, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री हेमराज सिंह सिसोदिया उ.मा.वि मदाना, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री लोकेन्द्र सिंह खेजड़िया उ.मा.वि. अवन्तिपुर बड़ोदिया, नगर पालिका शाजापुर अध्यक्ष श्री प्रेम जैन उत्कृष्ट उ.मा.वि. शाजापुर, नगर पालिका शुजालपुर अध्यक्ष श्रीमती बबीता परमार कन्या उ.मा.वि. शुजालपुर, नगर पालिका अकोदिया अध्यक्ष श्रीमती रचना सचिन शर्मा सी.एम. राईज विद्यालय अकोदिया, नगर पंचायत मक्सी अध्यक्ष लाड़कुंवरबाई मोहनसिंह उर्फ कालू पटेल तिलक उमावि मक्सी, नागर पालिका शाजापुर उपाध्यक्ष श्री संतोष जोशी उ.मा.वि. ज्योतिनगर, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सुन्दरबाई उ.मा.वि. सतगांव, श्रीमती बोंदी बाई हाई स्कूल लड़ावद, श्रीमती अंजू बाई हाईस्कूल देंदला, श्री लोकेन्द्र सिंह उ.मा.वि. अरोलिया, श्रीमती पवित्रा उ.मा.वि. मण्डोदा, श्री जगदीश फौजी हाई स्कूल सिमरोल शू., श्रीमती गोकुल बाई हाईस्कूल केवड़ाखेड़ी, श्री मुरारीलाल हाईस्कूल पगरावदकला, श्रीमती रसकुँवर हाई स्कूल रानिबड़ोद, श्रीमती सुनीता उ.मा.वि. मोहम्मदपुर मछनई व श्री नवीन शाहजीराव शिन्दे उ.मा.वि. नांदनी में सहभागिता कर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मोटिवेट करेंगे। इसके अतिरिक्त कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना सहित जिले के प्रशासनिक एवं अन्य विभागों के अधिकारी भी 20 जून को आवंटित विद्यालयों में जाकर शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को मोटिवेट करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे ने बताया कि ‘स्कूल चले हम’ के आयोजन अन्तर्गत “भविष्य से जुड़े” कार्यक्रम 20 जून 2024 को सभी जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी शालाओं में जाकर कम से कम एक कालखण्ड में विद्यार्थियों के मध्य रहकर, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित करेंगे। संस्था को स्वच्छ सुंदर बनाने के लिए सुझाव देंगे।

Top