logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

जिला जनसम्पर्क कार्यालय, शाजापुर

संवाददाता भोजराज सिंह पवार शाजापुर, 18 जून 2024/ मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 एवं राज्य वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 प्रदेश के 55 जिला मुख्यालयों पर 23 जून 2024 (रविवार) को दो सत्रों में आयोजित की जा रही है। जिला मुख्यालय शाजापुर में कुल 971 परीक्षार्थी जिला मुख्यालय के 04 केन्द्रों पर उक्त परीक्षा में सम्मिलित हो रहे हैं। प्रथम सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में प्रातः 9:30 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में प्रातः 9:45 बजे से 10:00 बजे तक का समय ओ.एम.आर. शीट वितरण व प्रविष्टियों के लिए होगा। परीक्षा का समय प्रातः 10:00 से दोपहर 12:00 बजे तक का रहेगा। द्वितीय सत्र में परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष में दोपहर 1:45 बजे से प्रवेश की अनुमति होगी। परीक्षा कक्ष में दोपहर 2:00 बजे से 2:15 बजे तक का समय ओ.एम.आर. शीट वितरण व प्रविष्टियों के लिए होगा। परीक्षा का समय दोपहर 2:15 से 4:15 बजे तक का रहेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार शाजापुर जिला मुख्यालय पर 04 केन्द्र बनाए गए हैं, जिनमें सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल में 300 परीक्षार्थी, एमजी कान्वेंट हायर सेकेण्डरी स्कूल में 300 परीक्षार्थी, शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि में 200 परीक्षार्थी तथा शासकीय बीकेएसएन महाविद्यालय शाजापुर में 171 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

Top