logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

दलितों के हैंडपंप के पास दबंगों का कब्जा,

संवाददाता भोजराज सिंह पवार शाजापुर के एक गांव में हैंडपंप के आसपास दबंगों का बेजा कब्जा है। ऐसा आरोप है कि यहां दलितों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। शिकायत तो लोग करते हैं, लेकिन अधिकारी सिर्फ आश्वासन लेकर किनारा कस लेते हैं। मध्यप्रदेश में दलितों के साथ बीते कुछ वर्षों से हो रहे अभद्र व्यव्हार के मामले लगातार सामने आते रहे हैं। लेकिन कुछ गांव आज भी ऐसे हैं, जहां अनावश्यक रूप से दलितों को किसी न किसी रूप में परेशान किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला शाजापुर जिले से निकला है। जहां स्थित मोदीपुर गांव के दलित समाज के लोग दबंगों के शासकीय भूमि पर किए गए बेवजह कब्जे से परेशान हैं, जिनकी सुनने वाला कोई नहीं है और वे कई बार उक्त मामले की शिकायत तहसील स्तर से लेकर जिला मुख्यालय तक कर चुके हैं। उसी क्रम में मंगलवार को फिर से मोदीपुर गांव के ग्रामीण शाजापुर जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में पहुंचे। जहां उन्होंने लिखित आवेदन के माध्यम से उनके गांव में दबंगों के द्वारा किए गए शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की है। राधेश्याम मालवीय और मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि गांव पेयजल की समस्या को लेकर हैंडपंप लगवाया गया है, जिसके पास में गांव के ही कुछ दबंग लोगों ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से कब्जा जमा रखा है। दलित समाज के ग्रामीण जब हैंडपंप पर पानी भरने के लिए जाते हैं तो अतिक्रमणकारियों के द्वारा उनके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र व्यवहार किया जाता है। उसी समस्या को लेकर जनसुनवाई में कलेक्टर से शिकायत करते हुए शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटवाए जाने की मांग की गई है।

Top