logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया आमंत्रित

मतदाताओं को पीले चावल देकर मतदान के लिए किया आमंत्रित मतदाताओं को मतदान के लिए किया जागरूक शाजापुर 07 मई 2024/कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संतोष कुमार टैगोर के निर्देशानुसार व प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आज मंगलवार जिले के समस्त ग्राम एवं वार्डों में लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें संबंधित क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सहायिकाओं एवं सेक्टर पर्यवेक्षकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इसी तारतम्य में नागरिकों को एकत्रित कर 13 मई 2024 को लोकसभा चुनाव में अपने वोट के महत्त्व के बारे में बताया। इस अवसर पर सभी को मतदान की शपथ दिलवाई गयी एवं मतदान करने की प्रक्रिया के बारे में भी समझाया गया। साथ ही महिला मतदान प्रतिशत में वृद्धि किये जाने एवं नव महिला मतदाताओं व नव दम्पत्तियों में मतदान के प्रति जानगरूता उत्पन्न करने के लिए महिलाओं एवं परिवारजनों से विशेष आग्रह किया गया। आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा मतदाताओं के घर-घर जाकर पीले चावल देकर मतदान करने के लिए आमंत्रित किया गया। इसी तारतम्य में शुजालपुर शहरी सेक्टर से पर्यवेक्षक सुश्री मंजू दांगी के नेतृत्व में मतदाताओं को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। पनवाड़ी सेक्टर से पर्यवेक्षक श्रीमती सोमकाला शर्मा के नेतृत्व में, नांदनी सेक्टर से पर्यवेक्षक श्रीमती ज्योति बामनिया, शाजापुर ग्रामीण सेक्टर से श्रीमती प्रीती गुप्ता, मोहना सेक्टर से श्रीमती प्रियंका चंद्रवंशी एवं खोंकराकलां सेक्टर से श्रीमती ममता मनावत के नेतृत्व में मतदाताओं को पीले चावल देकर आमंत्रित किया गया एवं मतदान पर्चियां भी वितरित की गई।

Top