नवरात्रि मेले में कलेक्टर ने दिलवाई मतदाता जागरूकता की शपथ शाजापुर, 14, अप्रैल 2024/ मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत जिला मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध माता राज राजेश्वरी मंदिर प्रांगण में गत दिवस रात्रि महाआरती के दौरान कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना द्वारा उपस्थित लोगों को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते हुए आगामी 13 मई 2024 को मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया गया। इसके साथ ही कलेक्टर ने मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत आम लोगों से स्वीप टीम द्वारा भरवाए जा रहे संकल्प का भी अवलोकन करते हुए स्वयं भी संकल्प पत्र भरा। मंदिर प्रांगण में मतदाता जागरूकता के लिए एक विशाल रांगोली स्वीप टीम के द्वारा बनाई गई थी, जिसका अवलोकन भी कलेक्टर द्वारा किया गया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सहायक कलेक्टर श्री शिवम यादव, जिला वन मंडलाधिकारी श्री मयंक चांदीवाल, जिला स्वीप सहायक नोडल अधिकारी डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, बीईओ श्री केके अवस्थी, बीआरसी श्री योगेश भावसार, डाइट प्रभारी श्री बालेन्द्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ व्याख्याता श्रीमती अनीता श्रीवास्तव, बीएसी श्री देवेंद्र पाठक सहित सभी जिला एवं विकास खण्ड शाजापुर की स्वीप टीम के सदस्य श्री रजनीश महिवाल, श्री प्रमोद गुप्ता, श्री आरपी भिलाला, श्री महेश पाठक, श्री के आर परमार, श्री महेश सक्सेना, श्री लोकेश राठौड़, श्री जगदीश भावसार, सुश्री सलोनी विश्वकर्मा, सुश्री रीना चंपावदिया, श्रीमती भारती अवस्थी, नीलम राठौर, श्रीमती रूचि नागर, श्रीमती अरूणा कराड़ा उपस्थित रहें। इनके सहित मंदिर प्रांगण में उपस्थित सैकड़ों लोगों को मतदाता जागरूकता अभियान अंतर्गत स्वीप गतिविधियों में सहभागिता करवाई गई।