logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

कलेक्टर सुश्री बाफना ने चमक विहीन गेहूं को खरीदने के दिए निर्देश

भोजराजसिंह पॉवर की रिपोर्ट कलेक्टर सुश्री बाफना ने चमक विहीन गेहूं को खरीदने के दिए निर्देश गेहूं की तुलाई में गड़बड़ी नहीं करें कलेक्टर ने उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया शाजापुर, 10 अप्रैल 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज मक्सी में CWS वेयर हाउस, ग्राम झोंकर में MPWLC वेयर हाउस, रथंभवर में सिकरवार वेयर हाउस, सुन्दरसी में देवश्री वेयर हाउस व सुन्दरसी में श्यामा वेयर हाउस एवं ग्राम केवडाखेडी में अन्नपूर्णा वेयरहाउस पर स्थापित उपार्जन केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने यहां समर्थन मूल्य पर गेहूं की अब तक की गई खरीदी की जानकारी समिति प्रबंधकों से ली। इस दौरान कलेक्टर ने सर्वेयर्स एवं समिति प्रबंधकों से कहा कि गेहूं में चमक नहीं होने पर किसी भी किसान का गेहूं खरीदने से मना नहीं करें, उसे भी खरीदे। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार से चमक विहीन गेहूं को खरीदने की अनुमति प्राप्त हो गई है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिये कि बारदानो पर स्टेंशिल स्पष्ट तरीके से प्रिन्ट हो इस बात का ध्यान रखे। गेहूं की तुलाई करते समय निर्धारित मात्रा से ज्यादा का गेहूं नहीं तौले, किसी भी किसान का गेहूं परीक्षण के लिये नहीं रखे, सिर्फ नॉन एफएक्यू होने पर ही संबंधित किसान का गेहूं परीक्षण के लिए लें। यदि ऐसी गड़बड़ी पाई जायेगी तो संबंधित सर्वेयर्स एवं समिति प्रबंधक पर कार्रवाई की जायेगी। इस दौरान उन्होंने संबंधित तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को समय-समय पर उपार्जन केन्द्रो का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिए। कलेक्टर सुश्री बाफना ने उपायुक्त सहकारिता को निर्देश दिये कि बिना गुणवत्ता परीक्षण के गेहूं क्रय नहीं होना चाहिये। गुणवत्ता परीक्षण के लिए सर्वेयर्स एवं समिति प्रबंधकों को सही तरीके से प्रशिक्षण दें। खरीदी केन्द्रों पर छलना और पंखा के माध्यम से साफ कर गेहूं को खरीदे। खरीदे गये गेहूं का डाटा ऑनलाईन दर्ज करें। कलेक्टर ने सर्वेयर से गेहूं परीक्षण के तरीके के बारे में पूछताछ की और अपने सामने परीक्षण करवाया। इस दौरान कलेक्टर ने किसानों से चर्चा कर उनकी समस्याओं को भी सुना। कलेक्टर ने मक्सी में CWS वेयर हाउस पर पैक्स मक्सी समिति प्रबंधक द्वारा गेहूं निर्धारित मात्रा से अधिक खरीदने एवं सुन्दरसी में श्यामा वेयर हाउस के समिति प्रबंधक द्वारा बारदानो पर स्टेंशिल प्रिन्ट नहीं होने पर संबंधितो के विरूद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश उपायुक्त सहकारिता को दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी शाजापुर सुश्री मनीषा वास्कले, उपायुक्त सहकारिता श्री ओपी गुप्ता, जिला सहकारी बैंक मर्यादित सीईओ श्री विशेष श्रीवास्तव, आपूर्ति अधिकारी श्री देवेन्द्र शर्मा एवं श्री अजय खराड़िया, नागरिक आपूर्ति निगम के जिला प्रबंधक श्री केएल परमार, तहसीलदार व नायब तहसीलदार सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।

Top