logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

दुकानों के आवंटन में एकरूपता रखें, गड़बड़ी नहीं होने दें

शाजापुर, 05 अप्रैल 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज राजराजेश्वरी मंदिर परिसर में चैत्र नवरात्री के अवसर पर लगने वाले मेले की तैयारी की समीक्षा करते हुए सीएमओ नगरपालिका को निर्देश दिये कि वे दुकानों के आवंटन में एकरूपता रखें और गड़बड़ी नहीं होने दें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री टीएस बघेल, अनुविभागीय अधिकारी सुश्री मनीषा वास्कले, तहसीलदार श्रीमती मधु नायक, सीएमओ डॉ. मधु सक्सेना, अनुविभागीय अधिकारी लोक निर्माण श्री हर्ष मुवेल, महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डॉ. वीपी मीणा, एनएसएस के अधिकारी प्रो. दुष्यंत यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि मेले में शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था रखें। आवागमन के लिए रास्ता रखें। महिलाओं एवं बच्चों के लिए स्थान आरक्षित रखें। लोक निर्माण विभाग के विद्युत इंजीनियर को दुकानों एवं झूलों की विद्युत व्यवस्था का निरीक्षण कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिये। किसी भी प्रकार की विद्युत या अन्य कारणों से अग्नि दुर्घटना नहीं हो, इसके लिए नगरपालिका अग्निश्मन यंत्र पर्याप्त मात्रा में रखें। मेला परिसर में कचरा संग्रहण का कार्य दिन में 04 बार करवाएं। सभी वालेंटियर्स एवं एनसीसी के केडेट्स को परिचय पत्र बनाकर दें। विद्युत वितरण कंपनी विद्युत लाईनों का निरीक्षण करें। वोल्टेज के उतार-चढ़ाव पर ध्यान रखें। रात्रि 12.00 बजे के बाद मेला बंद कर दें। पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने पार्किंग स्थल बनाने तथा यातायात सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिये। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ने सभी को सजगता के साथ कार्य करने के लिए कहा। सुरक्षा व्यवस्था में लगने वाले वालेंटियर्स और एनसीसी केडेट्स को प्रशस्ती पत्र देने के लिए भी कहा गया। इसके पूर्व कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर का निरीक्षण भी किया।

Top