भोजराज सिंह पवार बच्चें पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें और प्रतिदिन विद्यालय आएं- कलेक्टर सुश्री बाफना लोंदिया के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में प्रवेशोत्सव में कलेक्टर ने कहा शाजापुर, 01 अप्रैल 2024 बच्चें पढ़ाई पर ध्यान केन्द्रित करें और प्रतिदिन विद्यालय आएं। यह बात कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज शाजापुर जिले के ग्राम लोंदिया के एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुए प्रवेशोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विवेक दुबे, डीपीसी श्री राजेन्द्र शिप्रे, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्रीमती रीना गिरी सहित विद्यालय का स्टाफ भी मौजूद था। कलेक्टर सुश्री बाफना ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि बाल्यकाल अध्ययन के लिए महत्वपूर्ण होता है। विद्यार्थी अपने समय को व्यर्थ नहीं गवाएं। केवल शिक्षा पर ध्यान दें, प्रतिदिन विद्यालय आएं। कलेक्टर ने बच्चों के पालकों से भी अनुरोध किया कि वे समय-समय पर शिक्षकों से मिलें और बच्चों की प्रगति प्राप्त करें। कलेक्टर ने कहा कि आगे बढ़ने का एक मात्र माध्यम शिक्षा है। इस अवसर पर कलेक्टर ने कक्षा पहली में नव प्रवेशित कु. राशी, कक्षा-3री में प्रवेशित गौरव, कक्षा 4थी में प्रवेशित आयुष, कक्षा 5 वी में प्रवेशित कुलदीप तथा कक्षा-8वी में प्रवेशित बुलबुल को पुष्पहार पहनाकर एवं पुस्तकें भेंट की। मतदान की शपथ विद्यालय परिसर में उपस्थित शिक्षकों एवं बच्चो के पालकों को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने लोकसभा निर्वाचन-2024 के लिए जागरूक मतदाता बनकर मतदान अवश्य करने की शपथ भी दिलाई।