शाजापुर, 11 मार्च 2024/ सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख अधिनस्थों के नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से जुड़वाएं। सभी अधिकारियों को उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में दिये। कलेक्टर सुश्री बाफना ने समर्थन मूल्य पर खरीदी की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रत्येक खरीदी केन्द्रों पर ग्रेडर लगाए जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने ग्रेडर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कृषि, सहकारिता एवं जिला सहकारी बैंक के अधिकारी को निर्देश दिये। इस मौके पर जिला आपूर्ति अधिकारी ने बताया कि समर्थन मूल्य पर उपज बेचने के लिए 56628 किसानों ने पंजीयन कराया है। कलेक्टर ने किये गये किसानों के पंजीयनों के सत्यापन का कार्य मौके पर जाकर करने के लिए कहा। इस अवसर पर सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त चिंहित शिकायतों की समीक्षा करते हुए कलेक्टर ने फसल बीमा-कृषि कल्याण विभाग को मोती सिंह, वीरेन्द्र सिंह, महिला एवं बाल विकास विभाग को राजेश, सुशीला एवं लाखनसिंह, राजस्व विभाग को बद्रीलाल, रामबाबू एवं लीलाधर, सहकारिता विभाग को लखनसिंह एवं देवराज धनगर द्वारा प्रेषित की गई शिकायत की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने विभागों को प्राप्त हुई शिकायतों की भी समीक्षा की और उन्हें शिकायतें निराकृत करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने कहा कि शिकायतकर्ताओं की शिकायतों का त्वरित निराकरण कर उन्हें लाभांवित करें।