logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

महिला ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया

भोजराजसिंह पॉवर की रिपोर्ट शाजापुर, 08 मार्च 2024/ अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर के निर्देश अनुसार व प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी सुश्री नीलम चौहान के मार्गदर्शन में महिला ग्राम सभाओं का आयोजन किया गया। जिसमें बाल विवाह रोकथाम अधिनियम 2006, लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम-2012 व बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर चर्चा की गई। इसी तारतम्य में ग्राम पंचायत नांदनी में पर्यवेक्षक ज्योति बामनिया की उपस्थति में बाल विवाह रोकथाम व बालिका की उच्च शिक्षा पर चर्चा की गई। इसी तरह पर्यवेक्षक कोशल्या श्री माली की उपस्थिति में ग्राम पंचायत बड़ोदिया में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत बालिका जन्मोत्सव व लिंग भेद समाप्त करने सम्बन्धी जानकारी प्रदान की गई। साथ ही ग्राम पंचायत जेठडा में ललिता अहिरवार ने चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098, महिला हेल्प लाइन 181, सायबर अपराध रोकथाम संबंधी टोलफ्री नंबर 1930 की जानकारी प्रदान की गई। ग्राम पंचायत खोंखराकला में पर्यवेक्षक ममता मनावत की उपस्थिति में पीसी पीएनडीटी अधिनियम पर चर्चा की गई। ग्राम रानायल में पर्यवेक्षक अफसा बी द्वारा पोषण स्वास्थ व महिला अधिकारों पर चर्चा की गई। ग्राम पंचायत खोरिया नायता मे पर्यवेक्षक ममता सौराष्ट्रीय की उपस्थिति में बालिका व महिलाओं के समग्र पोषण व स्वास्थ पर चर्चा करते हुए, हिंसा मुक्त वातावरण बनाने की बात कही गई। इस अवसर पर सरपंच, आगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं गांव की महिलाए आदि उपस्थित थी।

Top