logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अब 11 मार्च से फिर शुरू होगा गल्ला मंडी का कारोबार

भोजराज सिंह पंवार पिछले कुछ दिनों से नगर की गल्ला मंडी में 50 किग्रा की भर्ती को लेकर हम्माल संघ द्वारा काम नहीं किए जाने के बाद सोमवार को बिना उपज बेचे ही कई किसानों को लौटना पड़ा। किसान संघ द्वारा गल्ला मंडी में तालाबंदी कर दी गई थी, उसके बाद से नगर की गल्ला मंडी का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया। इसको लेकर एक बैठक का आयोजन बुधवार को मंडी में किया गया, जिसमें प्रभारी एसडीएम सत्यम कुमार सिंह मौजूद थे। किसान संघ, व्यापारी संघ और हम्माल संघ के सदस्यों ने इस बैठक में भाग लिया लेकिन एक तरफ जहां व्यापारी 90 किग्रा की भर्ती पर माल लेकर तौल कराने की बात कर रहे थे तो दूसरी ओर हम्माल 50 किग्रा की भर्ती की बात कर रहे थे। बात नहीं बनी और अब व्यापारियों द्वारा खुद ही अपने काम को सुचारु रूप से संचालित करने के लिए हम्माल बुलाए जाएंगे और काम शुरू किया जाएगा। अगर वर्तमान में जो हम्माल मंडी में काम कर रहे हैं वह काम करेंगे तो उनको अवसर दिया जाएगा अन्यथा उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए जाएंगे। दोनों किसानों एवं व्यापारियों के बीच सहमति बनने के बाद एसडीएम ने बताया कि आने वाली 11 मार्च से फिर से गल्ला मंडी का काम शुरू हो जााएगा। इसके लिए व्यापारी खुद अपने हम्मालों की व्यवस्था करेंगे। किसान संघ ने भी इसमें अपनी सहमति जताई है। हमला संघ इस निर्णय को मानने को तैयार नहीं है। उसका कहना है कि व्यापारी संघ के दबाव में प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। नगर की गल्ला मंडी बार-बार बंद होने से एक ओर जहां मंडी का राजस्व का नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर नगर के व्यापार भी इसके कारण प्रभावित हो रहे हैं। एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि तीनों पक्षों की बात करने के बाद 11 मार्च से फिर से गल्ला मंडी का कारोबार शुरू कर दिया जाएगा। इधर व्यापारी संघ अध्यक्ष गोपाल गोयल का कहना है कि जब तक हम्मालों से अनुबंध नहीं कर लिया जाता तब तक मंडी में काम शुरू नहीं किया जा सकता।

Top