शुजालपुर से भोजराजसिंह पॉवर की रिपोर्ट सोमवार को पं बालकृष्ण शर्मानवीन शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय शाजापुर में स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना अंतर्गत अल्पकालीन बेसिककम्प्यूटर प्रशिक्षण समापन समारोहव प्रमाण पत्र वितरण का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉआरएसके राठौर, डॉ. एसके तिवारी,प्रो आरसी चौहान संयोजक स्वामी विवेकानंद कॅरियर मार्गदर्शन योजना,प्रोफेसर डॉ डीआर राठौर अंग्रेजीविभाग, प्रोफेसर एस. खान हिंदीविभाग, डॉ बीके सोलंकी रसायनविभाग व नवीन वर्मा संचालककंचन वेलफेयर एंड एजुकेशनलसोसाइटी और डॉ पंकज वर्मा मौजूदरहे। प्रशिक्षण के पूर्ण करने के बादसभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालेविद्यार्थियों को प्रमाण पत्र दिए गए।प्राचार्य राठौर द्वारा छात्रों कोसंबोधित करते हुए कहा कि वर्तमानमें बेसिक कम्प्यूटर की जानकारीहोना आवश्यक है, जिससे हमभविष्य में इस क्षेत्र में आगे बढ़सकते हैं। क्योंकि वर्तमान में देखाजा सकता है अधिकतम कामकम्प्यूटर के माध्यम से हो रहे हैं। विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान करते अतिथि।