logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मांगलिक भवन के लिए जमीन आवंटन की मांग

शुजालपुर से भोजराजसिंह पॉवर की रिपोर्ट शासकीय भूमि पर जबरन मूरम डालकर कब्जा कर रहे दबंगों की शिकायत करने मालवीय समाज के लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे और एसडीएम नरेंद्रनाथ पांडेय को ज्ञापन सौंपा। ग्राम मोरटा केवड़ी के मालवीय समाजजन ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर बताया कि गांव में करीब 200 से 300 लोग मालवीय समाज के रहते हैं जो सालों से शासकीय भूमि पर सामूहिक मांगलिक व शोक कार्यक्रमों को करते आ रहे हैं। लेकिन बीते कुछ दिनों पूर्व उक्त भूमि पर गांव के कुछ दबंगों ने अवैध ढंग से कब्जा करने के उद्देश्य से मूरम डाल दिया है। ज्ञापन में समाजजनों ने मांग की कि मुरम हटवाया जाए और उक्त भूमि समाज के लोगों को मांगलिक भवन बनाने हेतु आवंटित की जाए। इधर सड़क, पानी और आवास जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहीं महिलाएं बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय पहुंची और शिकायती आवेदन दिया। ग्राम खोकराकलां की दर्जनों महिलाएं ने बताया कि उनके गांव में न तो पक्की सड़क है और न ही गरीब परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है। सड़क कच्ची होने की वजह से जहां गर्मी के दिनों में उड़ते धूल के गुबार परेशानी का सबब बनते हैं तो वहीं बारिश के दिनों में कीचड़ होने से आवाजाही में भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है। इसी तरह पेयजल के लिए गर्मी के दिनों में भारी जद्दोजहद करनी पड़ती है। आवेदन में मांग की गई कि कच्चे मकानों में से अधिकांश मकान टूट चुके हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का कराया जाए। साथ ही पक्की सड़क का निर्माण कराया जाए और पेयजल की समस्या का स्थायी हल किया जाए। महिलाओं ने बताया कि उन्होंने पंचायत में भी कई बार शिकायत की है, लेकिन कोई सुनवाई नही हुई है। अब जिला प्रशासन से राहत की उम्मीद है।

Top