शाजापुर से भोजराज सिंह पंवार शाजापुर, 29 जनवरी 2024/ कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज जघन्य एवं संवेदनशील चिन्हित अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा की। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला अभियोजन अधिकारी (डीपीओ) श्री देवेन्द्र कुमार मीणा, अतिरिक्त जिला अभियोजन अधिकारी सर्व श्री संजय मोरे, श्री रमेश सोलंकी एवं श्री यजुवेन्द्र सिंह खिंची भी उपस्थित थे। बैठक में जघन्य एवं संवेदनशील चिन्हित अपराधों के प्रकरणों की समीक्षा कर त्वरित निराकरण के निर्देश दिये गये। साथ ही बैठक में अभियोजन अधिकारी ने कहा कि साक्ष्यों एवं गवाहों की सुरक्षा के लिए नोडल अधिकारियों को निर्देशित करना होगा। बैठक में कलेक्टर ने चिकित्सा अधिकारियों को स्पष्ट अभिमत देने संबंधी निर्देश देने के लिए कहा। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों के साथ एक वर्कशॉप करने के भी निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक श्री राजपूत ने जिले में गठित विभिन्न अपराधों की जानकारी दी।