शुजालपुर सबडिवीजन के कालापीपल तहसील में लगने वाले ग्राम भैसायागढ़ा में 23 जनवरी मंगलवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल होंगे। शुजालपुर एसडीएम सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम पंचायत भैसायागढा में होने वाले विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में शामिल होने राज्यपाल मंगू भाई पटेल 11 बजे आयोजन स्थल पर पहुंचेंगे। 11 से 11:05 बजे तक मंच पर अतिथियों का आगमन व राष्ट्रगान होगा। इसके साथ ही 11.05 बजे से 11:10 बजे तक दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत करने के साथ ही सरस्वती वंदना तथा 11.10 से 11:15 बजे तक अतिथियों का स्वागत किया जाएगा। 11:15 से 11:20 बजे तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश का वाचन कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी करेंगे। 11:20 से 11:25 बजे तक भारत को वर्ष 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प का वाचन सांसद महेंद्र सोलंकी द्वारा किया जाएगा। 11.25 से 11:35 बजे तक मेरी कहानी मेरी जुबानी लाभार्थियों के अनुभव बताते हुए अलग-अलग हितग्राही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना व राष्ट्रीय आजीविका मिशन के माध्यम से स्व सहायता समूह को मुद्रा लोन मिलने पर हुए जीवन स्तर में सुधार को बताएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भगवान श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा पर आधारित मंचन 11.35 बजे होगा। इसके उपरांत कालापीपल विधायक घनश्याम चंद्रवंशी व सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी का उद्बोधन होगा। 11:55 बजे से राज्यपाल मंगू भाई पटेल की ओर से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को हित लाभ प्रमाण पत्र दिए जाएंगे। 12 बजे से 12:10 बजे तक राज्यपाल का उद्बोधन और इसके बाद कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ होगा।