भोजराज सिंह पंवार शाजापुर शाजापुर, 21 जनवरी 2024/ प्रत्येक व्यक्ति खुशहाली के साथ जीवन जिये, उसे पात्रतानुसार शासन की प्रत्येक योजना का लाभ मिले। यह बात भारत सरकार गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव एवं शाजापुर जिले के प्रभारी डॉ. विक्रान्त पाण्डे ने आज शाजापुर जिले की मो. बड़ोदिया तहसील के ग्राम बाड़ीगांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में कही। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना, पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत, सीईओ जिला पंचायत श्री संतोष टैगोर, अनुविभागीय अधिकारी श्री नरेन्द्र नाथ पाण्डेय, सीईओ जनपद पंचायत मो. बड़ोदिया श्री अमृत राज सिसोदिया, तहसीलदार श्री जीवन मोगिया, सरपंच श्रीमती सागरबाई, श्री सूरज सिंह सिसोदिया, श्री शिवप्रसाद वर्मा, श्री भूपेन्द्र पाटीदार, श्री गोकुल गिरी, श्री मांगीलाल सूर्यवंशी सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। संयुक्त सचिव भारत सरकार गृह मंत्रालय एवं शाजापुर जिले के लिए नियुक्त प्रभारी डॉ. पाण्डे ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति को शासन की योजनाओं से लाभांवित करना है, ताकि वह खुशहाली के साथ जीवन जिये और उसकी गरीबी दूर हो। सरकार गरीबों के कल्याण के लिए कई तरह की योजनाएं लाती है, इनका सही व्यक्ति को लाभ मिले और सही व्यक्ति की पहचान भी हो, सभी लोगों के कष्ट दूर हो, इसके लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा गांव-गांव जा रही है। सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने मातहतों के साथ गांव में आकर सरकार की योजनाओं से ग्रामीण जनों को लाभांवित कर रहे हैं। गांव विकसित होगा तब ही देश विकसित होगा, सभी की वाजिब समस्याओं का निराकरण होना चाहिये। स्थानीय स्तर पर जब तक विकास नहीं होगा तब तक देश विकसित नहीं हो सकता। हर महिला एवं पुरूष का विकसित होना आवश्यक है, गांव का विकास सभी ग्रामीणजन मिलकर करें। ग्रामीणों को स्वास्थ्य सुविधा मिले, सरकार की योजनाओं का लाभ मिले तब ही हम विकसित राष्ट्र कहलाएंगे, ग्रामीणजनों की उन्नति में ही देश की उन्नति है। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत सरकार की योजनाओं के साथ-साथ राज्य शासन की योजनाओं से भी ग्रामीणजनों को लाभांवित किया जा रहा है। यहां कि महिलाओं द्वारा समूह बनाकर आजीविका मिशन से जुड़कर आजीविका का साधन जुटाया है, इसके लिए वे बधाई की पात्र है। स्वसहायता समूह की महिलाओं को गणवेश सिलाई का कार्य भी दिया जायेगा। सभी को शासन की योजनाओं से लाभांवित करने के लिए प्रशासन सहयोग करेगा। इस मौके पर श्री सूरजसिंह सिसोदिया ने भी संबोधित करते हुए कहा कि सरकार गांव-गांव जाकर पात्र लोगों को लाभांवित करने का काम कर रही है। वंचित व्यक्ति शासन की योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें। इसके पूर्व स्वसहायता समूह संचालित करने वाली महिला श्रीमती लक्ष्मी सोलंकी एवं प्रेमबाई ने अपनी सफलता की कहानी अपनी जुबानी सुनाई। साथ ही आयुष्मान भारत निरामयम योजना से लाभांवित हुई श्रीमती गौराबाई ने भी अपनी लाभांवित होने की कहानी सुनाई। इसके पूर्व स्थानीय विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। कार्यक्रम के दौरान लाड़ली लक्ष्मी योजना एवं प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के हितग्राहियों को प्रमाण-पत्र एवं गैस कनेक्शन प्रदान किये गये। इस मौके पर भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर द्वारा दिलाया गया।