logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

मुरादपुरा हनुमान मंदिर पर होंगे विभिन्न उत्सव

संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर मुरादपुरा हनुमान मंदिर पर होंगे विभिन्न उत्सव रामजी का अभिषेक, श्रंगार, महाआरती और 56भोग का होगा भव्य आयोजन शाजापुर / नगर के प्रसिद्ध बाबा मुरादपुरा हनुमान मंदिर पर अयोध्या में रामलीला की प्राण प्रतिष्ठा और मंदिर निर्माण उत्सव के उपलक्ष में विभिन्न कार्यक्रम उत्सव आयोजित किए जाएंगे विभिन्न उत्सवों की जानकारी देते हुए मंदिर समिति के श्री ओम जी सोलंकी ने बताया कि मुरादपुरा हनुमान मंदिर पर 17 जनवरी से ही निष्काम पुजारी पंडित किशोरी लाल जी शर्मा द्वारा बाबा का रुद्राभिषेक, चोला,दीप प्रज्वलित एवं महारती एवं वाल्मीकि रामायण का पाठ प्रतिदिन शाम 7:00 से किया जा रहा है। इसी कड़ी में आगामी 21 जनवरी रविवार को बाबा के रुद्राभिषेक के साथ चोला चढ़ाया जाएगा एवं दीप प्रज्वलन के साथ महा आरती एवं एकदिवसीय अखंड सीताराम जाप समस्त भक्तों के द्वारा किया जाएगा। इसी के साथ 22 जनवरी सोमवार के दिन बाबा का रुद्राभिषेक होगा एवं चोला चढाकर दीप प्रज्वलन के साथ ही श्री राम जी का अभिषेक किया जाएगा साथ ही श्रृंगार और महाआरती का आयोजन दोपहर 12:20 पर किया जाएगा। इसी दौरान छप्पन भोग भी लगाया जाएगा और इसके बाद महाप्रसादी का वितरण होगा।श्री सोलंकी ने सभी धर्म प्रेमी भक्तों से निवेदन किया हैकि उपरोक्त सभी उत्सव कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधार कर धर्म का लाभ लेवे। मुरादपुरा हनुमान मंदिर समिति ने विभिन्न उत्सवों की तैयारियां जोर-शोर से की है।

Top