logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

गरीबी उन्मूलन योजना के लिए लगाया जागरूकता शिविर

संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर शाजापुर, 20 जनवरी 2024/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर द्वारा प्रेषित कार्ययोजना 2023-24 के पालन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर के प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्री ललित किशोर के मार्गदर्शन में जिला न्यायाधीश एवं सचिव श्री राजेंद्र देवड़ा के मुख्य आतिथ्य में तथा जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री फारूक अहमद सिद्दीकी के विशिष्ट आतिथ्य में नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी क्रिर्यान्वयन) योजना पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लालघाटी शाजापुर में 19 जनवरी 2024 को विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर के दौरान सचिव एवं जिला न्यायाधीश श्री राजेंद्र देवड़ा ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थी को गरीबी उन्मूलन की कई योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही विशेषकर सभी बच्चों के प्रति संवेदनशील होने व शिक्षा पर विशेष ध्यान देने का आह्वान किया। उन्होंने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की जानकारी विस्तार से दी। साथ ही बताया कि कोई भी नागरिक उसकी आर्थिक या अन्य असमर्थताओं के कारण न्याय प्राप्त करने के अवसर से वंचित न हों। इसके लिए नालसा द्वारा नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी क्रिर्यान्वयन) योजना बनाई गई है, जिसका संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर द्वारा किया जाता है शासन की ऐसी कई कल्याणकारी योजनाएं है जो गरिबों के हित में है किन्तु गरीबों तक ऐसी योजनाओं का लाभ नहीं पहुंच पाता है। समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए नालसा (गरीबी उन्मूलन का प्रभावी क्रिर्यान्वयन) योजना बनाई है। यदि किसी व्यक्ति को शासन की जनकल्याणकारी योजना का लाभ किसी व्यक्ति को नहीं मिलता है तो वह जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाजापुर में गरीबी उन्मूलन योजना के अंतर्गत आवेदन प्रस्तुत कर सकता है। इसके अतिरिक्त मुख्य अतिथि द्वारा पाक्सों एक्ट, मोटर व्हीकल एक्ट, चैक बाउन्स, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों पर भी प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि श्री फारूक अहमद सिद्दीकी के द्वारा विधिक सहायता प्राप्त करने की प्रक्रिया एवं जिला प्राधिकरण की मीडिएशन योजना, जनउपयोगी लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर योजना के प्रावधानों पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान लालघाटी शाजापुर के निदेशक श्री मुकेश गेहलोत ने शिविर का संचालन एवं अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया। प्रशिक्षणार्थियों महिलाओं ने भी न्यायालयीन प्रक्रिया, जमानत इत्यादि कानूनों से संबंधित अपने प्रश्न पूछे। शिविर में उक्त संस्थान के शिक्षकगण सहित 50 से 60 प्रशिक्षिणार्थी उपस्थित थे।

Top