संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से- Ram Mandir Pran Pratishtha: श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में दिवाली मनाई जाएगी। लखनऊ में ही नहीं, पूरे यूपी में इस दिन घर-घर में दीप जलेंगे और आतिशबाजी का अद्भुत नजारा दिखेगा। श्रीराम मन्दिर प्राण-प्रतिष्ठा के दिन पूरे उत्तर प्रदेश में दिवाली मनाई जाएगी। Ram Mandir Pran Pratishtha: लखनऊ जिला प्रशासन ने तीन दिन के लिए पटाखों की अस्थाई दुकानें लगाने की अनुमति दे दी है। इसके लिए लाइसेंस जारी होने की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है। एक माह के अंत में दूसरी बार दिवाली मनाई जाएगी, इसलिए कारोबारियों ने तमिलनाडु से पटाखों का स्टॉक मंगाने के लिए ऑर्डर देना शुरू कर दिया है। करीब दो करोड़ रुपए के पटाखे मंगवाए जा रहे हैं। लखनऊ के आसपास के जिलों से अस्थाई दुकानदारों को लाइसेंस प्राप्त होने के बाद, आतिशबाजी लेने के लिए काकोरी का रूख किया जा रहा है। बीते साल नवम्बर में हुई दिवाली में अतिशबाजी को थोक कारोबारियों के पास स्टॉक सीमित रह गया था, केवल सहालगों को देखते हुए ही स्टॉक रखा गया था। दिवाली की घोषणा के बाद कारोबारी खुश 22 तारीख को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान के दिन दिवाली मनाए जाने की घोषणा के बाद से कारोबारियों में उत्साह बढ़ गया है। फायर वर्क्स एसोसिएशन ने दावा किया है कि इस दिवाली के लिए पटाखों की खेप तामिलनाडु के सेवाकाशी से आ रही है, जिसमें अधिकतर पटाखा रोशनी बिखेरने वाले होंगे। गुजरात से मंगाया केसरिया कपड़ा करीब 500 साल के लम्बे इंतजार के बाद, अब अयोध्या में श्रीराम मन्दिर की प्राण-प्रतिष्ठा होने जा रही है। इस दिन को प्रदेश में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में एक पर्व की तरह मनाया जाएगा। बच्चों को जहां पटाखों का इंतजार है, वहीं महिलाओं ने उस दिन केसरिया साड़ी और पुरुषों ने केसरिया कुर्ता पहनने का निर्णय लिया है। व्यापारियों का कहना है कि इसके लिए लखनऊ में केसरिया कपड़े की मांग इतनी बढ़ गई है कि गुजरात से खेप मंगाई गई है।