सुजालपुर से पवन मीणा की रिपोर्ट सीएम राईज विद्यालय गुलाना में दयानंद सरस्वती महाविद्यालय द्वारा किया गया करियर काउंसलिंग का आयोजन शाजापुर। हमें भविष्य में क्या बनना है, किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना है। इसका चुनाव सोच-समझकर करना चाहिए। क्योंकि यही हमारी सफलता की पहली सीढ़ी है। हमने सही करियर का चुनाव किया तो हमारा भविष्य भी उज्ज्वल होगा। यह बात दयानंद सरस्वती महाविद्यालय की सीईओ रेणुका उदासी ने गुलाना के भीमराव अम्बेडकर सीएम राईज विद्यालय में आयोजित करियर काउंसलिंग में विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि किसी के दबाव में या बहकावे में आकर यदि हमने गलत चुनाव कर लिया तो हमारे पास पछतावे के सिवा कुछ नहीं रह जाएगा। इसके अलावा हम लोग भी दिशा से भटक जाएंगे। कार्यक्रम में उपस्थित अक्सा इन्टरनेशनल (ऐयर हॉस्टेज ट्रेनिंग इन्सटिट्युट) के आशीष मेहताएवं सदानंद सर ने भी एवियेशन फिल्ड में विधार्थीयो का मार्गदर्शन किया। सीएम राईज विद्यालय प्राचार्य गोपाल शर्मा ने विद्यार्थियों को करियर के प्रति सजग रहने को कहा। इस दौरान सामान्य ज्ञान परीक्षा का भी आयोजन किया गया, जिसमे विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। संचालन आश्रति शर्मा एवम शीतल गोस्वामी ने किया।