logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

अयोध्या से आए पवित्र अक्षत का घर-घर किया वितरण

सुजालपुर से पवन मीणा की रिपोर्ट शाजापुर। प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के लिए देशभर में चल रहे उत्सवी वातावरण के बीच बुधवार को नगर के भावसार समाजजन भी सम्मिलित हुए। समाजजनों द्वारा भावसार मोहल्ला और आसपास के क्षेत्र में घर-घर जाकर अयोध्या से आए पूजित अक्षतों का वितरण किया। इस दौरान लोगों से आह्वान किया गया कि 22 जनवरी के लिए सभी लोग अपने-अपने घरों को अयोध्या मानकर सजाएं और प्रभु श्री राम का भव्य स्वागत करें। बुधवार दोपहर को भावसार धर्मशाला स्थित मां हिंगलाज माता मंदिर में समाजजनों ने माता का पूजन कर महाआरती की। इसके बाद ढोल-ढमाकों के साथ अक्षत कलश यात्रा निकाली। जिसके माध्यम से समाजजनों ने सभी से अपील की कि वे भी 22 जनवरी को अयोध्या न जाते हुए अपने घर को ही अयोध्या धाम बनाएं और प्रभु श्री राम का बंधनवार बांधकर, दीप जलाकर व आतिशबाजी कर स्वागत करें। इस निमंत्रण को सभी ने स्वीकारा और समाजजनों द्वारा दिए गए अक्षत को शिरोधार्य किया। वहीं अक्षत-कलश का पूजन भी किया। सभी का कहना था कि 500 वर्ष की प्रतिक्षा अब पूर्ण हो रही है। ऐसे मंे इस अलौकिक पल के वे भी साक्षी बनेंगे और प्रभु श्री राम के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां करेंगे। श्री राम की भक्ति में डूबे समाजजन मां हिंगलाज माता मंदिर से शुरू हुई अक्षत कलश यात्रा ढोल-ढमाकों से निकाली गई, जिसमें भावसार समाज अध्यक्ष तुलसीराम भावसार, सह सचिव संतोष भावसार, राजेंद्र बराड़े, रामचंद्र (मुन्ना) भावसार, महेश भावसार, भावसार समाज महिला मंडल अध्यक्ष निशा बराड़े, उपाध्यक्ष सरोज भावसार, कपिला भावसार, भावसार समाज नवयुवक मंडल अध्यक्ष विकास (लाला) भावसार, केशरीमल भावसार, मोहन भावसार, मुकुंद भावसार, विकास भावसार सहित बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवक-युवतियां शामिल हुए जो प्रभु श्री राम के जयकारे लगाकर सभी पर श्री राम की भक्ति का रंग चढ़ा रहे थे।

Top