logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

शुजालपुर में- राष्ट्रीय शालेय हैंडबॉल स्पर्धा की तैयारी

संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- लोक शिक्षण संचालनालय संयुक्त संचालक खेल सहित अन्य अधिकारियों ने शुजालपुर में आयोजित होने वाली 6 दिवसीय राष्ट्रीय शालेय हैंडबॉल स्पर्धा के आयोजन स्थल का दौरा कर तैयारी को लेकर गठित विभिन्न समितियां की बैठक ली। यह स्पर्धा 16 से 21 जनवरी तक होगी। सीएम राइज स्कूल परिसर में पहुंचे लोक शिक्षण संचालनालय संयुक्त संचालक खेल आलोक खरे, कमिश्नर प्रतिनिधि संजीव श्रीवास्तव ने देश के विभिन्न प्रांत व संस्थाओं से आने वाले करीब 1600 हैंडबॉल खिलाड़ियों, प्रशिक्षकों की आवास, भोजन व खेल स्थल की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। आयोजन को लेकर की गई तैयारी की जानकारी लेकर गठित हुई विभिन्न समिति के प्रमुखों से चर्चा कर संवाद किया। सीएम राइज स्कूल के प्राचार्य डॉक्टर रजनीश त्रिवेदी ने अधिकारियों को आयोजन से संबंधित जानकारी देते हुए बताया कि शुजालपुर में मार्च पास्ट निकालकर देशभर से आए खिलाड़ियों के साथ इस राष्ट्रीय इवेंट का मैसेज दिया जाएगा तथा जेएनएस कॉलेज में बनाए गए चार हैंडबॉल मैदान में मैच होंगे। चार प्रांत के खिलाड़ी अपनी भोजन व्यवस्था की मेस के साथ ही शुजालपुर पहुंचेंगे।

Top