संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- शाजापुर के पंडित बालकृष्ण शर्मा नवीन महाविद्यालय में नई लाइब्रेरी बनकर तैयार है। कॉलेज प्रशासन ने इसे हैंडओवर भी कर लिया लेकिन पार्किंग का काम अधूरा होने से इसे शुरू नहीं किया जा रहा। अभी भी विद्यार्थियों को पुरानी लाइब्रेरी से ही काम चलाना पड़ रहा है। पुरानी लाइब्रेरी में 20 विद्यार्थियों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है। बता दें कि पिछले करीब दो साल से लाइब्रेरी की बिल्डिंग सहित अतिरिक्त कक्षों का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया जा रहा है, जो लगभग पूर्ण हो चुका है। नवनिर्मित लाइब्रेरी महाविद्यालय को हैंडओवर कर दी गई है लेकिन फिर भी छात्र-छात्राओं को सर्व सुविधायुक्त लाइब्रेरी का लाभ नहीं मिल पा रहा है। महाविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग में लाइब्रेरी है, लेकिन वहां इतनी जगह नहीं है कि एक साथ 20 विद्यार्थी बैठकर पुस्तकें, ओल्ड पेपर, अखबार, मैग्जीन आदि पढ़ सकें। साथ ही अन्य सुविधाएं जैसे वाईफाई, कुर्सियां, ओल्ड व न्यू किताबों का कलेक्शन भी नहीं उपलब्ध नहीं हैं जो एक लाइब्रेरी में होना चाहिए। लाइब्रेरी में 15 हजार से अधिक किताबों का कलेक्शन है, लेकिन उनको रखने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है। महाविद्यालय परिसर में ही जो नई लाइब्रेरी का निर्माण हुआ है वह अगर शुरू हो जाएगी तो विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी। पार्किंग का काम अधूरा, इसलिए देरी इस मामले में प्रभारी प्राचार्य डॉ एस के तिवारी ने बताया लाइब्रेरी का काम पूरा हो चुका है और उसे हैंडओवर भी कर लिया गया है लेकिन बाहर पार्किंग का काम अधूरा होने से उसे शुरू नहीं किया जा सका। मैंने लाइब्रेरियन को निर्देश दिए हैं शीघ्र ही नए भवन में लाइब्रेरी को शिफ्ट किया जाए।