logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

प्राइवेट बैंक कोटक महिंद्रा में सेल्स डिपार्टमेंट में निकली वैकेंसी ग्रेजुएशन जरूरी है

ब्रेकिंग न्यूज संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- Kotak Mahindra Bank ने असिस्टेंट मैनेजर के पोस्ट पर वैकेंसी निकाली है। यह वैकेंसी सेल्स डिपार्टमेंट में है। इस पोस्ट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट के ऊपर करेंट अकाउंट और सेविंग अकाउंट सेल्स की जिम्मेदारी होगी। बैंकिंग, इंश्योरेंस, स्टॉक ब्रोकिंग और NBFC में वर्क एक्सपीरियंस रखने वाले कैंडिडेट को प्राथमिकता दी जाएगी। रोल और रिस्पॉन्सिबिलिटी : कस्टमर्स के करेंट और सेविंग अकाउंट्स के लिए कस्टमर्स सोर्स करना। कस्टमर्स इंडिविजुअल, स्माल बिजनेसेस, ट्रस्टों, एसोसिएशन, सोसाइटी, कॉरपोरेट्स होंगे। रिवेन्यू जनरेशन, कस्टमर एक्विजिशन, कस्टमर रिटेंशन , प्रॉसेस के जरिए कॉस्ट एफिसिएंसी आदि की जिम्मेदारी होगी। कैंडिडेट के पास हार्डकोर सेल्स मेंटैलिटी होनी चाहिए। टार्गेट अचीव करना कैंडिडेट का प्राइमरी मोटिवेशन होना चाहिए। एज लिमिट : कैंडिडेट की अधिकतम एज लिमिट 32 साल है। वैकेंसी : यह वैकेंसी 50 पोस्ट्स पर है। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन : कैंडिडेट के पास कम से कम ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। एक्सपीरियंस : कैंडिडेट के पास डायरेक्ट फील्ड सेल्स में एप्रोप्रिएट एक्सपीरियंस होना चाहिए। जरूरी स्किल्स : एंबेसडरशिप स्किल्स के साथ अच्छी तरह से ग्रूम्ड और प्रजेंटेबल होना चाहिए। कैंडिडेट को बैंकिंग प्रोडक्ट्स और इस रोल के बारे में बेसिक नॉलेज होना चाहिए। सैलरी स्ट्रक्चर : इस पोस्ट पर सेलेक्टेड कैंडिडेट को सलाना 5 लाख रुपए का CTC मिलेगा। इसके अलावा, इंसेंटिव भी प्रोवाइड की जाएगी। जॉब लोकेशन : इस पोस्ट की जॉब लोकेशन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में है। कैसे करें अप्लाय : कैंडिडेट Santhosh.L@kotak.com पर अपना अपडेटेड CV मेल करके इस पोस्ट के लिए अप्लाय कर सकते हैं। कंपनी के बारे में : Kotak Mahindra Bank Limited एक भारतीय बैंकिंग और फाइनेंसिअल सर्विसेस कंपनी है। इसका हेडक्वार्टर मुंबई में है। यह पर्सनल फाइनेंस, इंवेस्टमेंट बैंकिंग, लाइफ इंश्योरेंस और वेल्थ मैनेजमेंट के क्षेत्रों में कॉर्पोरेट और रिटेल कस्टमर्स के लिए बैंकिंग प्रोडक्ट और फाइनेंसिल सर्विसेस प्रोवाइड करती है। यह HDFC बैंक और ICICI बैंक के बाद मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से भारत का तीसरा सबसे बड़ा प्राइवेट सेक्टर का बैंक है। 31 मार्च 2023 तक, बैंक की राष्ट्रीय स्तर पर 1,780 ब्रांच और 2,963 ATM हैं।

Top