logo
संपादक
भोजराज सिंह पंवार
ब्रेकिंग न्यूज
बुधनी टाइम्स

स्लग/- पत्रकार पर झूठी FIR दर्ज करने पर श्रमजीवी पत्रकार संगठन में आक्रोश

संपादक भोजराज सिंह पंवार शुजालपुर से-- दिनांक - 07/01/2024 स्थान - शुजालपुर मध्यप्रदेश एंकर/- पत्रकार कहने को तो लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है, परंतु कई बार अपने कर्तव्य का पालन करते हुए इस लोकतंत्र के आधार स्तंभ पर भी पुलिस बिना किसी जांच या सबूत के झूठी FIR करते हुए इस लोकतंत्र के प्रहरी को दबाने का प्रयास करती है। पत्रकारों पर पुलिस द्वारा झूठे मुकदमा दर्ज करना कोई नई बात नहीं है क्योंकि देश में पत्रकारों की सूरक्षा के लिए कोई भी पत्रकार प्रोटेक्शन एक्ट लागू नहीं होगा तो अक्सर ऐसे मामले देखने को मिलते ही रहेंगे हैं। ऐसा ही एक मामला शुजालपुर मंडी पुलिस थाने में देखने को मिला है,जहां खबर भारत 360° न्यूज चैनल के ब्यूरोंचीफ और श्रमजीवी पत्रकार संगठन के उपाध्यक्ष पत्रकार पिन्टू सोनी पर मंडी पुलिस थाने में बिना किसी जांच या सबूत के विभिन्न आपराधिक धाराओं में एक झूठा प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है। पुलिस द्वारा बिना जांच कर पत्रकार पिन्टू सोनी पर किए गए इस झूठी FIR के मामले में शुजालपुर श्रमजीवी पत्रकार संगठन के पदाधिकारियों ने आक्रोश जताते हुए पुलिस अनुविभागीय अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा। श्रमजीवी पत्रकार संगठन ने पुलिस द्वारा पत्रकार पिन्टू सोनी पर द्वेशता पूर्वक की गई इस फर्जी FIR को निष्पक्ष और न्यायिक जांच कर इसे निरस्त करने की मांग की है। पत्रकारों का कहना है कि यदि शीघ्र ही इस फर्जी मामले से पत्रकार पिन्टू सोनी का नाम नहीं हटाया गया तो पत्रकार संगठन लामबंद होकर पुलिस के इस रवैए के खिलाफ आंदोलन करेगा। हालांकि एसडीओपी पिन्टू सिंह बघेल ने इस पूरे मामले में को गंभीरता से लेकर निष्पक्ष जांच का आश्वासन पत्रकारों को दिया है। इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार संगठन के ब्लाक अध्यक्ष किशोर खन्ना, आलोक खन्ना, अभिषेक सक्सेना, पुरुषोत्तम पारवानी,मनीष जाट, संजय गोस्वामी, संतोष राजपूत,नमन प्रताप सिंह, धर्मेन्द्र परमार, सूर्या परमार, भोजराज परमार,सोनू मीणा, जितेन्द्र सक्सेना,कुरैशी और पत्रकार पिन्टू सोनी सहित बड़ी संख्या में पत्रकार बंधु मौजूद रहें।

Top