अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को शुजालपुर के शासकीय जेएनएस कॉलेज में बीते 6 माह से बंद पड़े छात्रवृत्ति पोर्टल को शुरू कराकर विद्यार्थियों की समस्या के निराकरण की मांग करते हुए उच्च शिक्षा मंत्री के नाम कॉलेज प्राचार्य को ज्ञापन दिया। महाविद्यालय में धरना प्रदर्शन कर प्राचार्य को ज्ञापन देते हुए कार्यकर्ताओं ने कहा कि 6 महीने से छात्रवृत्ति पोर्टल बंद होने से पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, गांव की बेटी, प्रतिभा किरण, ओबीसी वर्ग, एसटीएससी वर्ग की छात्रवृत्ति विद्यार्थियों को नहीं मिल पा रही। प्राचार्य को शिक्षा उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन देकर 8 दिनों के अंदर समस्या का निराकरण नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई। ज्ञापन का वाचन नगर मंत्री विजेंद्र राणा ने किया। इस दौरान एबीवीपी की महाविद्यालय अध्यक्ष मयंक परमार, मनोज शर्मा, यदुनंदन उपाध्याय, रोहित सेन, विकास सिसोदिया, हिरदेश कुशवाहा व अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे